प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो
Modified Date: May 29, 2025 / 05:56 pm IST
Published Date: May 29, 2025 5:56 pm IST

पटना, 29 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार शाम पटना में एक रोड शो किया।

मोदी की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर तथा छतों पर जमा थे। रोड शो के दौरान वाहन में सवार प्रधानमंत्री ने लोगों का अभिवादन किया।

रोड शो पटना हवाई अड्डे के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ और बीरचंद पटेल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में समाप्त होगा।

 ⁠

लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प वर्षा की।

मोदी दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल से यहां पहुंचे हैं।

भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद उनका राज्य में पार्टी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में