छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई गलत, लेकिन बीबीसी वृत्तचित्र पर पाबंदी का सम्मान होना चाहिए : चिराग

छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई गलत, लेकिन बीबीसी वृत्तचित्र पर पाबंदी का सम्मान होना चाहिए : चिराग

छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई गलत, लेकिन बीबीसी वृत्तचित्र पर पाबंदी का सम्मान होना चाहिए : चिराग
Modified Date: January 28, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: January 28, 2023 10:37 pm IST

पटना, 28 जनवरी (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की शनिवार को आलोचना की लेकिन साथ ही कहा कि गोधरा दंगों पर बीबीसी के इस वृत्तचित्र पर लगी रोक का भी सम्मान किया जाना चाहिए।

पिता दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा स्थापित पार्टी लोजपा के छोटे से धड़े का नेतृत्व कर रहे चिराग ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई गलत है। लेकिन, केन्द्र द्वारा एक बार फैसला ले लिया गया है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए।’’

गौरतलब है कि 38 वर्षीय चिराग से पूछा गया था कि वह गोधरा दंगे पर बने इस वृत्तचित्र को लेकर हो रहे विवाद के बारे में क्या सोचते हैं।

 ⁠

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में