PM Modi Ethiopia Visit: अफ्रीका की धरती से पीएम मोदी का बड़ा संदेश! इथियोपिया की संसद को किया संबोधित, भारत-अफ्रीका रिश्तों को दिया नया विजन
पीएम मोदी के इथियोपिया दौरे का आज दूसारा दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं।
PM MODI
- इथियोपिया संसद को संबोधित पीएम
- भारत-अफ्रीका रिश्तों पर जोर
- रणनीतिक साझेदारी का ऐलान
PM Modi Ethiopia Visit: पीएम मोदी के इथियोपिया दौरे का आज दूसारा दिन है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक मौका है क्योंकि यह दुनिया की 18वीं संसद है, जहां प्रधानमंत्री मोदी भाषण दे रहे हैं। इस संबोधन को भारत–इथियोपिया संबंधों और भारत–अफ्रीका साझेदारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
इथियोपिया में PM मोदी ने क्या कहा? सुनिए || PM Narendra Modi LIVE#PMModi #NarendraModi #ModiInEthiopia #GlobalDiplomacy #PMModiSpeech @narendramodi @PMOIndia @MEAIndia @IndiaInEthiopia @IndianDiplomacy @BJP4India
— IBC24 News (@IBC24News) December 17, 2025
आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है-पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। इथियोपिया, शेरों की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहाँ बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों का घर है।”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। इथियोपिया, शेरों की धरती पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यहाँ बहुत अपनापन महसूस हो रहा है क्योंकि मेरा गृह राज्य गुजरात भी शेरों… pic.twitter.com/zqiPCtsjkU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2025
इथियोपिया के युवाओं के लिए पीएम ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “इस शानदार बिल्डिंग में, आपके कानून बनते हैं, यहीं लोगों की मर्ज़ी राज्य की मर्ज़ी बनती है, और जब राज्य की मर्ज़ी लोगों की मर्ज़ी से मिलती है, तो परियोजनाओं का पहिया आगे बढ़ता है। आपके ज़रिए, मैं खेतों में काम करने वाले आपके किसानों से, नए आइडिया बनाने वाले उद्यमियों से, समुदायों को लीड करने वाली महिलाओं से, और इथियोपिया के उन युवाओं से भी बात कर रहा हूँ जो भविष्य को आकार रहे हैं…”
दो दिन के दौरे पर इथियोपिया पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के ऐतिहासिक दौरे पर पहुंचे। यह पिछले 15 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इथियोपिया यात्रा रही, जिसे भारत–अफ्रीका संबंधों के लिहाज से एक बड़ा कूटनीतिक मोड़ माना जा रहा है। अफ्रीकी संघ के मुख्यालय के रूप में इथियोपिया की वैश्विक भूमिका को देखते हुए यह दौरा रणनीतिक दृष्टि से भी बेहद अहम रहा। अदीस अबाबा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जिसने दोनों देशों के पारंपरिक मित्रतापूर्ण संबंधों की गहराई को दर्शाया।
दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली के बीच उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल तकनीक जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बातचीत के बाद दोनों देशों ने अपने रिश्तों को औपचारिक रूप से रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने की घोषणा की। इसे भारत–इथियोपिया संबंधों में एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग को नई गति देगा।

Facebook



