पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस अवर निरीक्षक 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: November 28, 2022 / 10:29 pm IST
Published Date: September 30, 2021 10:02 pm IST

पटना, 30 सितंबर (भाषा) बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना में अवर निरीक्षक सदरे आलम को एक व्यक्ति से कथित रूप से 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

पटना स्थित ब्यूरो कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अहियापुर थानाक्षेत्र के सिपाहपुर गांव की तबस्सुम आरा ने शिकायत की थी कि सदरे आलम उनके पुत्र को एक कांड का अभियुक्‍त नहीं बनाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं ।

आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौआर के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने बृहस्पतिवार को सदरे आलम को कथित रूप से 10,000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।

 ⁠

आरोपी को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

भाषा

अनवर

अनवर राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में