जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पहुंचे प्रशांत किशोर, बिजली न होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा |

जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पहुंचे प्रशांत किशोर, बिजली न होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पहुंचे प्रशांत किशोर, बिजली न होने को लेकर सरकार पर निशाना साधा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 12:46 AM IST
,
Published Date: May 21, 2025 12:46 am IST

पटना, 20 मई (भाषा) जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली के रूप से प्रसिद्ध बिहार के सारण जिले के सुदूर गांव सिताब दियारा पहुंचे।

किशोर देर शाम जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास गए और परिसर में बिजली न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का स्पष्ट संदर्भ देते हुए किशोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले 35 वर्षों से बिहार पर जयप्रकाश नारायण के स्वयंभू शिष्यों का शासन रहा है। और उनके गुरु से जुड़े स्थान की यह स्थिति है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि नेता शाम के बाद इस जगह पर नहीं आते हैं। अगर वे रात में यहां आते, जैसे मैं हूं, तो उन्हें भी मेरी तरह पता चल जाता कि सरकार द्वारा चार लाख रुपये का बकाया नहीं चुकाने पर इस घर की बिजली आपूर्ति काट दी गई है।’’

कुछ महीनों में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के खातिर राज्य का दौरा कर रहे किशोर ने खुलासा किया कि वह सीवान में प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के पैतृक घर और कस्तूरबा गांधी द्वारा स्थापित विद्यालय (भितिहरवा आश्रम) के रख-रखाव से खुश नहीं हैं।

भाषा

खारी संतोष

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)