बिहार की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी
बिहार की पांच सीटों पर लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी
पटना, छह मई (भाषा) बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच सीटों पर 98.6 लाख से अधिक मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे ।
ये पांच सीट हैं- अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया।
अररिया सीट पर भाजपा का कब्जा है, जहां मौजूदा सांसद प्रदीप सिंह की सीट बरकरार रखने की कोशिश को मुख्य चुनौती राजद के शाहनवाज से मिली है।
शाहनवाज के दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन ने 2014 में मोदी लहर पर काबू पाते हुए भाजपा से यह सीट छीन ली थी।
इन पांच सीटों में से मधेपुरा में सबसे अधिक 20.71 लाख मतदाता हैं लेकिन उम्मीदवारों की संख्या सबसे कम आठ है।
इन पांच सीटों के कुल 98.6 लाख मतदाताओं में 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के 1.45 लाख युवा मतदाता हैं जबकि 20 से 29 वर्ष के बीच के 22.84 लाख मतदाता हैं।
भाषा अनवर शोभना
शोभना

Facebook



