Contract Employees Regularization Latest News: सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश, मॉनसून सत्र के बीच मिली रक्षाबंधन की सौगात
Contract Employees Regularization Latest News: सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश, मॉनसून सत्र के बीच मिली रक्षाबंधन की सौगात
Contract Employees Latest Update / Image Source: IBC24 Cuistomized
- संविदा कर्मियों को मिला स्थायी कर्मचारी का दर्जा
- मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ
- एक जनवरी 2016 से सैद्धांतिक मंजूरी
समस्तीपुर: Contract Employees Regularization Latest News लंबे समय से नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे संविदा कर्मचारियों की आखिरकार सरकार ने सुन ली और रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सभी संविदा कमचारियों को नियमित करने का आदेश दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद संविदा कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बता दें कि नियमित किए जाने के बाद अब संविदा कर्मचारियों को न सिर्फ 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी का भुगतान किया जाएगा, बल्कि अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।
Contract Employees Regularization Latest News मिली जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, बिहार से संचालित बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर (डीपीओ प्रारंभिक व सर्वशिक्षा संभाग कार्यालय) में अपने सृजित पदों पर वर्षों से कार्यरत अधिकारी व कर्मी अब नियोजित से स्थायी अधिकारी व कर्मी (नियमित) बन गए हैं। इन्हें राज्य सरकार के कर्मियों के समरूप स्थायी कर्मी की तरह सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ के साथ देय सभी सुविधाएं मिलेंगी।
विभाग के राज्य मुख्यालय से इस आशय का आदेश जारी होते ही इन अधिकारियों व कर्मियों के चेहरे खिल उठे हैं। सातवें वेतनमान का वित्तीय लाभ एक अगस्त 2025 के प्रभाव से देय होगा। लेकिन, राज्य सरकार के कर्मियों की भांति परिषद के प्रबंधन संरचना अंतर्गत सृजित पद के विरुद्ध नियुक्त व कार्यरत कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति एक जनवरी 2016 के प्रभाव से दी गयी है।
केवल सीपीआई व पार का लाभ नहीं उक्त अधिकारियों व कर्मियों को नहीं मिलेगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबड़े ने समस्तीपुर के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व डीपीओ, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान जमालुद्दीन को आदेश जारी किया है। इस आदेश से बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के कुल 34 अधिकारी और कर्मी लाभान्वित हुए हैं।

Facebook



