Bihar Crime News: ऑर्केस्ट्रा समूहों में लड़कियों को ऐसा काम करने के लिए मजबूर करते थे संचालक, पुलिस ने छापेमारी कर 17 नाबालिगों को छुड़ाया, 5 गिरफ्तार

Bihar Crime News: ऑर्केस्ट्रा समूहों में लड़कियों को ऐसा काम करने के लिए मजबूर करते थे संचालक, पुलिस ने छापेमारी कर 17 नाबालिगों को छुड़ाया, 5 गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 02:46 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 2:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘ऑर्केस्ट्रा’ समूहों में जबरन शामिल की गईं 17 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त
  • मामले में पांच ऑर्केस्ट्रा संचालक हिरासत में
  • नाबालिगों में आठ पश्चिम बंगाल, चार ओडिशा, दो-दो झारखंड और दिल्ली तथा एक बिहार की निवासी

Bihar Crime News: सारण। बिहार के सारण जिले में पुलिस ने छापेमारी कर ऑर्केस्ट्रा समूहों में नाचने के लिए जबरन शामिल की गईं 17 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच ऑर्केस्ट्रा संचालकों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि मुक्त कराई गईं नाबालिगों में आठ पश्चिम बंगाल, चार ओडिशा, दो-दो झारखंड और दिल्ली तथा एक बिहार की रहने वाली है।

Read More: Heat Wave Alert: कल से शुरू हो रहा नौतपा.. 48 डिग्री के पार जा सकता है पारा, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी और लू का अलर्ट 

डांस करने के लिए करते थे मजबूर

पत्रकारों से बात करते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार आशीष ने बताया कि, ‘राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से एक पत्र प्राप्त होने के बाद, कई गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मशरख, पानापुर और इसुआपुर में छापेमारी की और 17 लड़कियों को बचाया, जिन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में डांस करने के लिए मजबूर किया गया था।’

Read More: Indore love Jihad Case: ‘मेरी बीवी को लव जिहादी ने फंसाया..’! पति ने रोते हुए कैमरे के सामने खाया जहर, पांच पन्नों में लिखी दर्दभरी कहानी 

पांच ऑर्केस्ट्रा संचालक हिरासत में

एसपी ने बताया कि छापेमारी गुरुवार और शुक्रवार को की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी बचाई गई लड़कियों के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दी है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस ने इस सिलसिले में पांच ऑर्केस्ट्रा संचालकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।’ एसपी ने बताया कि पुलिस ने मई 2024 से अब तक 162 लड़कियों को बचाया है, जिन्हें ऑर्केस्ट्रा समूहों में डांस करने के लिए मजबूर किया गया था और 56 लोगों के खिलाफ 21 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।