Indore love Jihad Case/Image Credit: IBC24
Indore love Jihad Case: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ‘पत्नी-पत्नी और वो’ की एक और झकझोरने वाली कहानी सामने आई है। जहां एक पति ने वीडियो बनाते हुए जहर खा लिया इतना ही नहीं पांच पन्नों में अपनी दर्द भरी कहानी भी लिखी। पति ने वीडियो बनाकर रोते हुए बताया कि, कैसे उसकी पत्नी जिम में जाने के बाद एक ‘लव जिहादी’ की चंगुल में फंस चुकी है। पति को कहीं न्याय नहीं मिला और फिर तंग आकर उसने जहर खा लिया, वह अस्पताल में अब जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मामला इंदौर के एरोड्रम इलाके का बताया जा रहा है। सुविदी नगर के दिनेश मिश्रा ने जहर खाने से पहले 5 पन्नों में पूरी आपबीती लिखी। उसने कई बार पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। आखिरकार हार मानकर उसने मौत को गले लगाना सहीं समझा। वीडियो में उसने अपनी पत्नी की हरकतों के बारे में रोते हुए बताया और जहर खा लिया। गंभीर हालत में शहर के भंडारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
वीडियो में दिनेश ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दीपिका उसे शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी। वह जिस जिम में जाती थी वहीं पर आने वाले मुस्लिम युवक मकसूद खान ने ‘लव जिहाद’ में उसे फंसा लिया है। दिनेश ने कहा कि उसकी पत्नी पीठ पीछे ना सिर्फ मकसदू से मुलाकात करती है बल्कि उसे पैसे भी देती थी। मकसूद से वह रात-रात भर बात करती है। इसके कई सबूत उसके पास हैं। कई बार उसने ऑनलाइन पेमेंट भी किया है। सुसाइड नोट में दिनेश ने लिखा कि उसकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और दो बेटे हैं। लेकिन उसकी पत्नी उसे लगातार धोखा दे रही है जिसके कारण वह यह सुसाइड कर रहा है।
यह वीडियो दिनेश ने बुधावार शाम को बनाया। वीडियो में दिनेश ने कहा कि, ‘मेरी मौत की वजह मोहम्मद मकसूद खान एक जिहादी है, जिसने एक और हिंदू लड़की को फंसाया था। लेकिन राजीनामा होने के कारण केस खत्म हो गया था। लेकिन इस बार मेरी जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।’ दिनेश ने अपने सुसाइड नोट में मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री मोहन यादव से यह भी निवेदन किया है कि देश में चल रहे लव जिहाद मामले में कोई कठोर कार्रवाई का कदम सरकार को उठाना पड़ेगा। उसने लिखा,’लव जिहाद मामले में महिलाएं कभी किसी जिहादी के खिलाफ कुछ नहीं बोलती हैं लेकिन सबूत देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं होती है।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी तरुण भाटी ने कहा कि, पिछले दिनों फरियादी थाने पर आया था। यह देखा जा रहा है कि उसकी शिकायत किस एसआई को दी गई थी और उसने क्या ऐक्शन लिया। टीआई ने बताया कि, दिनेश की हालत स्थिर है।
इंदौर (मध्य प्रदेश): एरोड्रम थाना क्षेत्र से एक भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।
एक युवक ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर खुद को ज़हर खिला लिया।
युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ वह ज़िंदगी और मौत के बीच… pic.twitter.com/kzRYCYV45b — IBC24 News (@IBC24News) May 24, 2025