तबादला एक्सप्रेस! प्रदेश में हुए IPS अफसरों के थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची
Transfer of Bihar IPS officers in the New Year : बिहार सरकार ने शनिवार को कुल 44 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश दिया।
Additional charge assigned to Haryana IAS officers along with deputation
Transfer of Bihar IPS officers in the New Year : पटना। नए साल का आगमन हो गया है। वहीं इसी बीच नए साल के पहले दिन ही तबादला एक्सप्रेस 44 अफसरों को लेकर पटरी पर दौड चुके है। जो इनको नई जिम्मेदारी के साथ नई जगहों पर छोडेंगे। बिहार सरकार ने शनिवार को कुल 44 आईपीएस अफसरों के तबादले का आदेश दिया। इसमें ऊपर से नीचे तक के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार पुलिस सेवा के चार अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति के साथ नई पदस्थापना मिली है। इसके अलावा, वर्ष 2000 बैच के अधिकारी गणेश कुमार को सशस्त्र सीमा बल (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति) के लिए विरमित कर दिया गया है। वह अबतक तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु बिहार के पुलिस महानिरीक्षक थे।

Facebook



