बिहार के वैशाली में नाव पर सेल्फी लेते समय दो नाबालिग डूबे

बिहार के वैशाली में नाव पर सेल्फी लेते समय दो नाबालिग डूबे

  •  
  • Publish Date - February 23, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - February 23, 2025 / 09:19 PM IST

वैशाली, 23 फरवरी (भाषा) बिहार के वैशाली जिले में रविवार को एक नाव पर सवार दो नाबालिग लड़के सेल्फी लेने की कोशिश में डूब गए। दोनों लड़के सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान नाव पलट गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे लालपुरा इलाके में घटी।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गोपाल मंडल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वे (छह नाबालिग लड़के) नाव के किनारे सेल्फी ले रहे थे, तभी नाव पलट गई। उनमें से चार तैरकर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे, जबकि दो डूब गए। बाद में उनके शव बरामद किए गए।’’

एसडीपीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा शफीक नरेश

नरेश