छत्तीसगढ़िया रंग…सीएम संग
छत्तीसगढ़िया रंग...सीएम संग
रविवार की शाम है….रायपुर के आसमान पर बादल घुमड़ रहे हैं और हल्की- हल्की बारिश हो रही है। रोज इवनिंग वॉक करने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इन रिमझिम फुहारों के बीच भी अपने बंगले में वॉक कर रहे हैं सिर पर खुमरी लगाए। प्रदेश के मुखिया की ये तस्वीर देखकर हर छत्तीसगढ़िया अपनी पहचान को याद करेगा। ये तस्वीरें बताती हैं कि माटीपुत्र जब सहज ढंग से कुछ करते हैं तो कैसे अपनी माटी की पहचान को लेकर चलते हैं।
छत्तीसगढ़ भी अपनी परंपराओं में काफी समृद्ध है लेकिन दशकों तक इसकी परंपराओं ने उपेक्षा झेली है। सत्ता पर काबिज रहे लोगों के लिए ये परंपराएं पिछड़ेपन की निशानी थी और इस अपमानजनक सोच को राज्य बनने के बाद भी कई मौकों पर बढ़ावा मिलता दिखा। इसके उदाहरण में यह बताना ही काफी है कि छत्तीसगढ़ राज्य बन गया पर 20 सालों में यहां काम कर रहे करीब आधे अधिकारियों और कर्मचारियों को हम छत्तीसगढ़ी नहीं सिखा सके। इन बरसों में सत्ता की तरफ से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया की बातें खूब हुई हैं पर उसके पीछे मिट्टी से जुड़ाव का अहसास कम और वोट की चाहत ज्यादा दिखाई देती थी।
समय की बात है छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया का नारा आज भी सुनाई दे रहा है पर इस बार आम छत्तीसगढ़िया कुछ फर्क महसूस कर रहा है। नारों के राजनीतिक अर्थ होते हैं पर अब इन नारों में ठेठ छत्तीसगढ़िया आत्मा के भी मौजूद होने का अहसास है।
आज हमारे प्रदेश में तीजा पोरा की बातें हो रही हैं। हरेली धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री गोवर्धन पूजा उत्सव में भी शामिल दिखते हैं। रचुली पर झूलते… गेड़ी पर चढ़ते या फिर खुमरी पहन टहलते मुख्यमंत्री की तस्वीर आखिर किस बात का प्रतीक है …?
क्या ये महज दिखावा हो सकता है..? नहीं… ये सहज प्रवृ्त्ति है, गांव की गोद में पले बढ़े एक छत्तीसगढ़िया किसान के बेटे की। जब माटीपुत्र शीर्ष पर पहुंचते हैं तो उस माटी की खुशबू भी दूर दूर तक फैलने लगती है। अब जाकर छत्तीसगढ़ की ठेठ परंपराएं सत्ता के शीर्ष तक पहुंची हैं और अपनी परंपरा की इस शीर्षस्थ झलक से छत्तीसगढ़िया मन गदगद हो रहा है।
संजय शर्मा
इनपुट एडिटर
आईबीसी 24
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति IBC24 News उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार IBC24 News के नहीं हैं, तथा IBC24 News उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

Facebook



