वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए ‘वृद्धि केयर’ पहल शुरू की

वालमार्ट ने एमएसएमई की कोविड-19 संबंधित सहायता के लिए ‘वृद्धि केयर’ पहल शुरू की

Modified Date: June 30, 2021 / 12:28 am IST
Published Date: June 30, 2021 12:28 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) वैश्विक रिटेल कंपनी वालमार्ट ने देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड-19 से जुड़ी सहायता के लिए सोमवार को वृद्धि केयर्स पहल की शुरुआत की।

एक बयान के मुताबिक पहल के तहत कंपनी इन उद्यमों में कार्यरत लोगों और उनके परिवार के सदस्यों की टेलीकेयर सेवाओं एवं स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर सहायता करेगी।

कंपनी महामारी संबंधी व्यापार सुझाव और संसाधन तक पहुंच भी प्रदान करेगी।

 ⁠

वालमार्ट ने निशुल्क टेलीकेयर सेवाएं प्रदान करने के लिए गैर सरकारी संगठन ‘स्वाति’ के साथ समझौता किया है। पहल के तहत फोन के जरिए डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्य सेवा कर्मियों तक दूर रहते हुये पहुंच प्रदान की जाएगी।

बयान में कहा गया, ‘कार्यक्रम के तहत टीका दिशानिर्देशों, घरों में क्वारंटीन की प्रक्रिया और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने से जुड़ी नवीनतम सूचना मुहैया करायी जाएगी। यह सूचना अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में दी जाएगी’

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में