Amit Shah speech in Raigarh: ‘एक बार ओपी चौधरी को वोट दो..मैं उसे बड़ा आदमी बनाऊंगा’, रायगढ़ में अमित शाह ने जनता से की ये अपील
Amit Shah speech in Raigarh: 'एक बार ओपी चौधरी को वोट दो..मैं उसे बड़ा आदमी बनाऊंगा', रायगढ़ में अमित शाह ने जनता से की ये अपील
last day election campaign in CG
रायगढ़। Amit Shah speech in Raigarh छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। चुनाव से पहले लगातार राष्ट्रीय नेताओं का दौरा तेज हो गई है। लगातार राहुल गांधी, पीएम मोदी प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश दौरे पर है। इस दौरान वे जशपुर का दौरा किया। जिसके बाद रायगढ़ पहुंचे हुए है। वे आज रायगढ़ में राम मंदिर से रोड़ शो कर रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनावी सभा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद है।
Amit Shah speech in Raigarh केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलनी है। सभी लोग कमल के फूल में वोट दें। हजारों करोड़ के घोटाले करने वाली सरकार को उल्टा लटकाना है। इन्होंने गोबर का घोटाला किया। मैं पार्टी का अध्यक्ष था, ओपी को कहा था मत दो इस्तीफा, लेकिन बोले मैं जानता की सेवा करूंगा। इस दौरान उन्होंने ओपी चौधरी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि एक बार ओपी को वोट दो, मैं ओपी को बड़ा आदमी बनाऊंगा।
आप लोग OP को विधायक बनाओ
उसको बड़ा आदमी बनाने की ज़िम्मेदारी मेरी है |#ओपी_है_तो_उम्मीद_है#ओपी_चौधरी_आवत_हे pic.twitter.com/U7Qykr3WcS— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) November 9, 2023

Facebook



