बस्तर जाने वालों के लिए बड़ी खबर! केशकाल घाटी में लगा लंबा जाम, पूरी रात परेशान हो सकते हैं यात्री

Long jam in Keshkal valley: केशकाल पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच कर वनवे के रूप आवागमन बहाल करवाने का प्रयास कर रही है। वहीं दोपहर से ही ट्रक का मरम्मत कार्य भी जारी है। यदि मरम्मत कार्य मे देरी होती है तो पूरी रात जाम लगने की संभावना भी बन सकती है।

बस्तर जाने वालों के लिए बड़ी खबर! केशकाल घाटी में लगा लंबा जाम, पूरी रात परेशान हो सकते हैं यात्री

Long jam in Keshkal valley

Modified Date: March 22, 2023 / 10:24 pm IST
Published Date: March 22, 2023 10:24 pm IST

Long jam in Keshkal valley: केशकाल। केशकाल घाटी में चढ़ते वक्त अचानक वाहन खराब हो जाने के कारण घाट में पिछले 3 घंटे से जाम लगा हुआ है। चूंकि ट्रक सड़क के बीचो-बीच खराब हुई है ऐसे में मोड़ सँकरा होने के कारण वाहनों को निकलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि जाम लगने की सूचना मिलते ही केशकाल पुलिस व हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंच कर वनवे के रूप आवागमन बहाल करवाने का प्रयास कर रही है। वहीं दोपहर से ही ट्रक का मरम्मत कार्य भी जारी है। यदि मरम्मत कार्य मे देरी होती है तो पूरी रात जाम लगने की संभावना भी बन सकती है।

read more:  पुलिसवाले ने पहले बीवी पर पेट्रोल डाल लगाई आग, फिर खुद भी कर ली खुदकुशी, इस वजह से हुआ था विवाद

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से केशकाल घाट में जाम लगने का सिलसिला थम गया था। जिससे पुलिस ने राहत की सांस ली थी। लेकिन बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही लोड ट्रक घाट के सबसे ऊपर के मोड़ में सड़क के बीचो-बीच खराब हो गई, चूंकि घाट में रात की तुलना में दिन में वाहनों का आवागमन कम रहता है। ऐसे में शाम तक धीरे धीरे वाहनों का आवागमन जारी था। लेकिन रात में मालवाहक वाहनों की संख्या बढ़ते ही घाट में जाम लगना शुरू हो गया। शाम लगभग 6.30 बजे घाट में सघन जाम लग गया था, जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।

 ⁠

हालांकि मकैनिकों की टीम ट्रक का सुधार कार्य करने में जुटी हुई है। लेकिन यदि जल्द सुधार पूर्ण नहीं होता तो घाट में पूरी रात जाम लगा रहेगा। साथ ही बेमौसम हो रही बारिश के कारण यात्रियों व राहगीरों की मुसीबत दुगुनी हो जाएगी। फिलहाल घाट में वन वे के रूप में आवागमन जारी रहे इसके लिए केशकाल पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है।

read more: अमृतपाल जिस बाइक पर फरार हुआ था, वह जालंधर से मिली : पंजाब पुलिस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com