CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भाजपा विधायक बोले- सीएम मांग पूरी कर दें तो कांग्रेस को दे देना वोट, भाजपा को एतराज नहीं

BJP MLA: संभाग प्रभारी दिलीप जयसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जो वादा कर्मचारियों से किया था उसको पूरा नहीं किया है। कहा कि राज्य सरकार सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं।

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: भाजपा विधायक बोले- सीएम मांग पूरी कर दें तो कांग्रेस को दे देना वोट, भाजपा को एतराज नहीं

cg vidhan sabha chunav 2023

Modified Date: September 29, 2023 / 08:56 pm IST
Published Date: September 29, 2023 8:56 pm IST

cg vidhan sabha chunav 2023: धमतरी। धमतरी के गांधी मैदान में स्कूल सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाजपा के रायपुर संभाग प्रभारी व बिहार के विधायक दिलीप जायसवाल पहुंचे थे। इस दौरान संभाग प्रभारी ने ये बोल दिया कि अगर मुख्यमंत्री आप लोगों की मांग पूरी करते हैं तो कांग्रेस को वोट दे देना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट दोगे तो भाजपा को कोई एतराज नही होगा।

बता दें कि स्कूल सफाई कर्मचारी संघ नियमितिकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। जिनको समर्थन देने भाजपाई पहुंचे थे। वहीं संभाग प्रभारी दिलीप जयसवाल ने कहा कि राज्य सरकार जो वादा कर्मचारियों से किया था उसको पूरा नहीं किया है। कहा कि राज्य सरकार सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं।

read more: कल 2161 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में करेंगे वितरण

 ⁠

cg vidhan sabha chunav 2023: गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में स्कूल सफाई कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन जारी है। इस आंदोलन में प्रदेश के समस्त सफाईकर्मी शामिल होने वाले हैं। यह सफाई कर्मी राजधानी रायपुर में सीएम हाउस का घेराव भी कर चुके हैं, सफाई कर्मी अपने-अपने जिलों में 27 और 28 सितंबर से संकल्प यात्रा निकाल चुके हैं। वहीं दो अक्टूबर को भी कर्मचारियों का सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संकल्प लेंगे। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगे अब तक पूरी नहीं की है। इसलिए अब हम लोग पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

read more: गोला फेंक एथलीट किरण ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com