गोला फेंक एथलीट किरण ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया

गोला फेंक एथलीट किरण ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया

गोला फेंक एथलीट किरण ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला एथलेटिक्स पदक दिलाया
Modified Date: September 29, 2023 / 08:15 pm IST
Published Date: September 29, 2023 8:15 pm IST

हांगझोउ, 29 सितंबर (भाषा) किरण बालियान ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत को हांगझोउ एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया।

एथलेटिक्स स्पर्धा के शुरुआती दिन 24 वर्षीय किरण ने तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर दूर गोला फेंका।

किरण ने 10 सितंबर को चंडीगढ़ में इंडियन ग्रां प्री 5 में 17.92 मीटर दूर गोला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था जो उनका सत्र का और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

 ⁠

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में