Karnataka Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने किया मतदान, बजरंग दल बैन को लेकर कही ये बात
BJP MP Tejashwi Surya casts his vote: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान किया है। karnataka assembly election 2023
BJP MP Tejashwi Surya casts his vote
BJP MP Tejashwi Surya casts his vote : बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली इसके मुताबिक, सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
BJP MP Tejashwi Surya casts his vote : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हावेरी जिले के शिग्गांव में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मतदान के बाद बोम्मई ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर ‘‘कर्नाटक का भविष्य लिखने’’ में योगदान दें। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव एक तरफ विकास जबकि दूसरी तरफ झूठे आरोपों के बीच है। बोम्मई ने विश्वास जताया कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएगी।
भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान किया
BJP MP Tejashwi Surya casts his vote : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने मतदान किया है। धीरे धीरे कई पार्टियों के नेता अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए है। भारी पुलिस बल की तैनाती भी देखी जा रही है। वोटिंग से तजस्वी सूर्या का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा है कि कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे। कांग्रेस ने अचानक हर चीज़ की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है
#WATCH कर्नाटक जो बजरंग बली की भूमि है, वहां के लोग 13 मई को सभी बातों का जवाब देंगे। कांग्रेस ने अचानक हर चीज़ की पूजा शुरू कर दी है और हम डीके शिवकुमार द्वारा एलपीजी सिलेंडर की पूजा करने का स्वागत करते हैं, हमें खुशी है कि कांग्रेस कम से कम किसी तरह की पूजा कर रही है: भाजपा… pic.twitter.com/YMY8ROIAQz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



