Bollywood stars on Paris fashion week: बहु के बाद बच्चन परिवार की बेटी ने किया रैंप वॉक, लाल ड्रेस में लगीं कमाल…
Bollywood stars on Paris fashion week: बहु के बाद बच्चन परिवार की बेटी ने किया रैंप वॉक, लाल ड्रेस में लग रही थी कमाल...
Bollywood stars on Paris fashion week/पैरिस: पेरिस में आयोजित पेरिस फैशन वीक के लिए हर साल बॉलीवुड के कई एक्टर्स वहां पहुंचते हैं । इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए इस बार पेरिस फैशन वीक में लॉरियल ब्रांड की फेस और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंची थी । ऐश्वर्या अपने ब्रांड लॉरियल को प्रमोट करने के लिए हर साल पेरिस फैशन वीक में जाती हैं, एक्ट्रेस ने साल 2018 में पहली बार लॉरियल के लिए रैंप पर वॉक किया था जिसके बाद वो हर साल इस इवेंट में अपनी मैजूदगी दर्ज करवाती हैं।
Bollywood stars on Paris fashion week: लेकिन इस बार यह फैशन वीक और भी ज्यादा खास तब बन गया जब ऐश्वर्या के साथ-साथ बच्चन परिवार की बेटी नव्या नवेली नंदा भी रैंप पर उतरी, नव्या ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी जिसमे वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी, नव्या की खूबसूरती को चार चांद लगाती उनकी क्यूट की स्माइल ने ऑडियंस का दिल जीत लिया, नव्या ने पहली बार रैंप पर वॉक किया था जिसे देख कर ऑडियंस में मौजूद उनकी मां श्वेता नंदा और जया बच्चन ने नव्या के लिए खूब हूटिंग की….बेटी को पहली बार रैंप पर देखकर मां और नानी की आंखें भर आई थी ।
View this post on Instagram

Facebook



