Congress Candidate List: गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान, विधानसभा उपचुनाव के लिए भी सूची जारी, जानें किसे-कहां से मिला टिकट
गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का ऐलान: Congress candidates announced for 4 Lok Sabha seats and 5 assembly seats of Gujarat
नई दिल्लीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस बार पार्टी ने कुल 16 लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है। इसमें गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
गुजरात की बात करें तो पार्टी ने राज्य की चार सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। गुजरात के मेहसाणा सीट से रामजी ठाकोर (पलवी) को उम्मीदवार बनाया है। राजकोट सीट से परेशभाई धनानी, अहमदाबाद ईस्ट से हिम्मतसिंह पटेल और नवसारी सीट से नैसाढ़ देसाई को उम्मीदवार बनाया है।
गुजरात उपचुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार
कांग्रेस ने अपनी ताजा लिस्ट में गुजरात उपचुनाव के लिए भी पांच नामों का ऐलान किया है। पार्टी ने वीजापुर सीट से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल, पोरबंदर से राजूभाई भीमनभाई ओडेदरा, मानवदार से हरिभाई गोविंदभाई कंसागरा, खंभत सीट से महेंद्रसिंह हरिसिंह परमार और वघोडिया सीट से कनुभाई पूजाभाई गोहिल को टिकट दिया है।
एक दिन में होगा चुनाव
गुजरात में 26 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी, जो तीसरे चरण (7 मई) में होगी, जिसमें कच्छ, बनासकांठा, पाटन, मेहसाना, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, सूरत, नवसारी और वलसाड की सीटें शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 | कांग्रेस ने आम चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। विक्रमादित्य सिंह मंडी से (भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ), मनीष तिवारी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। #LokSabhaElection2024 | #LokSabhaElection | @VikramadityaINC @INCIndia pic.twitter.com/5man7ivrhJ
— IBC24 News (@IBC24News) April 13, 2024

Facebook



