कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उपचुनाव को बताया आजादी की लड़ाई, कहा- कंधे से कंधा मिलाकर लडूंगा

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उपचुनाव को बताया आजादी की लड़ाई, कहा- कंधे से कंधा मिलाकर लडूंगा

  •  
  • Publish Date - September 18, 2020 / 07:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल । पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र और कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख एलओसी के पास स्थिति का जायजा लेने जम्मू कश्मीर के दौरे पर

सांसद नकुलनाथ ने कहा कि  यह केवल चुनाव की लड़ाई नहीं है, बल्कि आजादी की लड़ाई है। आजादी की लड़ाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लडूंगा।

ये भी पढ़ें- 30 सितंबर तक आधार कार्ड से लिंक करवा लें अपना राशन कार्ड, वरना हो स…

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। पूर्व सीएम आज से दो दिनों के ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के गढ़ में उनके दौरे को ऐतिहासिक बताने के लिए कांग्रेस ने मेगा रोड शो की तैयारी की है,पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया गया है।

पढ़ें- 13 नगरीय निकायों में चुनाव टलने की संभावना, कलेक्टरों ने राज्य निर्…

कमलनाथ  का एयरपोर्ट से मेगा रोड शो शुरू होगा, जो करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय कर महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पहुंचेगा।

पढ़ें- गाड़ी पलटने से ड्राइवर समेत अपर कलेक्टर हुए घायल, बेरिकेड्स से टकरा…

कमलनाथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। कमलनाथ शाम 4:00 बजे होटल सेंट्रल पार्क में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों एवं कांग्रेस के मुख्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दूसरे दिन शनिवार को सुबह 9:00 बजे कमलनाथ प्रमुख कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। वह 10:30 बजे मीडिया से चर्चा करेंगे।

पढ़ें- 15 महीनों में जो कांग्रेस ने नहीं किया वो हमने 7 दिनों में कर दिया : मंत्री, …