IPL क्रिकेट में सजा था सट्टे का बाजार, WhatsApp पर हो रही थी डील, चल रहा पैसा डबल करने का ऑनलाइन हाईटेक
IPL क्रिकेट में सजा था सट्टे का बाजार, WhatsApp पर हो रही थी डील, पैसा डबल करने का ऑनलाइन हाईटेक ! Dpboss Satta Matka Kalyan Matka Result
Bruce Murray passed away
नई दिल्ली। Dpboss Satta Matka Kalyan Matka Result इन दिनों आईपीएल 2023 का रोमांच जोरो पर है। फैंस आईपीएल मैच का जमकर मजा ले रहे है। वहीं दूसरी ओर सट्टेबाजों की चांदी है। आईपीएल में ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। लोग आनलाइन एप्स के जरिये भारी संख्या में सट्टेबाज का भागीदार बन रहे है। खासकर इसमें युवा वर्ग के लोग तेजी से इसका शिकार हो रहे है। ऐसा ही मामला बिहार के सीमांचल क्षेत्र से सामने आया है। जहां इंटरनेट के माध्यम से माध्यम से सट्टे का कारोबार चल रहा था।
Read More: अब रिलायंस के पंप पर मिलेगा सस्ता पेट्रोल, मुकेश अंबानी की कंपनी का बड़ा फैसला
Dpboss Satta Matka Kalyan Matka Result मिली जानकारी के अनुसार सट्टा कारोबारियों के द्वारा इस बार क्रिकेट सट्टा मोबाइल इंटरनेट के माध्यम से खेला जा रहा है। इंटरनेट के माध्यम से सट्टा लगाने वाले युवाओं को भाव मिलने के बाद बुकिंग के पास सौदा तय हो जाएगा। 1 दिन में क्षेत्र में लाखों रुपए का सट्टा लगाने का अनुमान है।
इस तकनीक में सटोरियों को व्हाट्अप पर एक लिंक भेजा जाता है। इस लिंक को ओपन कर सट्टा लगाने वाला ऑनलाइन चल रहे कारोबार से कनेक्ट हो जाता है। सट्टा खेलने वाले युवा लिंक को ओपन कर भाव प्राप्त करके सट्टा खिलाने वाले बुकि सौदा तय कर देते हैं। बुक चलाने वाले जो लिंक भेजते हैं, उस लिंक पर ही सट्टा खेला जाता है जिसके आधार पर सट्टे को ऊपर नीचे किया जाता है और बुक चलाने वाले को बार-बार फोन करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Facebook



