CG Assembly Election 2023: झूठे दावे झूठे वादे..कांग्रेस के नहीं नेक इरादे, अनुराग ठाकुर ने तुकबंदी में कांग्रेस पर बोला हमला
अनुराग ठाकुर ने आज एकात्मक परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि झूठे दावे झूठे वादे कांग्रेस के नहीं नेक इरादे । उन्होंने कहा कि 2018 के झूठे और अधूरे वादे बताने आया हूं । रिपोर्ट कार्ड सभी को रखना पड़ता है लेकिन कांग्रेस इससे भाग रही है ।
CG Assembly Election 2023
CG Assembly Election 2023 : रायपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी, घोटाले और भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए तुकबंदी में कांग्रेस की चुटकी ली। चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अनुराग ठाकुर ने आज एकात्मक परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि झूठे दावे झूठे वादे कांग्रेस के नहीं नेक इरादे । उन्होंने कहा कि 2018 के झूठे और अधूरे वादे बताने आया हूं । रिपोर्ट कार्ड सभी को रखना पड़ता है लेकिन कांग्रेस इससे भाग रही है ।
उन्होंने तुकबंदी से साथ कांग्रेस की वादा खिलाफी की पोल खोलते हुए कहा कि बहुत हुआ सट्टे का खेल बाय बाय भूपेश बघेल, महतारी शक्ति योजना में महिलाओं को 500 रुपए महीना देंगे की गारंटी फेल कांग्रेस फेल , 4 रसोई गैस सिलेंडर नहीं दिया, गारंटी फेल कांग्रेस फेल, 2018 की कांग्रेस की घोषणाओं को गिनाते हुए गारंटी फेल कांग्रेस फेल का नारा दिया । उन्होंने कहा कि गौठान घोटाला हुआ, गौ माता का श्राप कांग्रेस साफ, गंगाजल की सौगंध खाकर कहा शराबबंदी का वादा किया, बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, नौजवानों का श्राप कांग्रेस साफ, किसानों का बकाया बोनस नहीं दिया, किसानों का श्राप कांग्रेस साफ।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी राहुल और प्रियंका गांधी आए थे । 11 महीनों से नहीं आए । उनका 23 लाख महिलाएं इंतजार कर रही है । एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी एक हजार को नहीं दे पाई है । सोनिया जी आज कल कुछ बोलती नहीं है, इसलिए राहुल और प्रियंका गांधी से पूछता हूं कि क्या हुआ उनके वादे का । जिनकी खुद की कोई नहीं गारंटी, इसलिए झूठ का पुलिंदा लेकर घूम रहे है । उनकी सभी गारंटी फेल होती दिख रही है ।
घोटाले पर घोटाला हो रहा है यहां
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जैसे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जेल में है, यहां पर भी घोटाले पर घोटाला हो रहा है यहां के लोग भी जेल जाएंगे । गारंटी लेनी है तो मोदी जी की गारंटी लीजिए । 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेई की जन्मदिन पर किसानों को भुगतान किया जाएगा । ये मोदी की गारंटी है । प्रियंका गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि सुना है वो भी आई हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने छत्तीसगढ़ और देश की कितनी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ी है ।
read more: Chhath Puja 2023 : इस दिन से शुरू होगा छठ पूजा महापर्व, महापर्व से जुड़ी पांच बड़ी बातें जानें यहां

Facebook



