SarkarOnIBC24: परिवार में दरार..वार-पलटवार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी ने थामा बीजेपी का दामन
परिवार में दरार..वार-पलटवार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी ने थामा बीजेपी का दाम! CG Loksabha Election 2024
CG Loksabha Election 2024
रायपुर: CG Loksabha Election 2024 चुनावी दौर में एक भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा है जबकि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने की खबरें ना आती हों। पाला बदलने वाले नेताओँ की फेहरिस्त काफी लंबी है। लेकिन बड़ा झटका तब लगता है जब कोई दिग्गज नेता और उसका रिश्तेदार पाला बदल ले। सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व cm भूपेश बघेल की भाभी और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। कांग्रेस कहती है, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। क्या वाकई ऐसा ही है?
CG Loksabha Election 2024 ऐन चुनाव से पहले दुर्ग में कांग्रेस को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। दुर्ग में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में सीमा बघेल ने बीजेपी की सदस्यता ली। सीमा बघेल के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। दुर्ग वो इलाका है जहां से खुद पूर्व सीएम बघेल आते हैं..ऐसे में बीजेपी अब तंज कस रही है कि अगर यही माहौल रहा तो आने वाले दिनों में भूपेश बघेल भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल न हो जाए।
सीमा बघेल के बीजेपी में शामिल होने के बाद भूपेश के घर यानी दुर्ग में बीजेपी नेताओं के हौसलें बुलंद हैं। तो वहीं बीजेपी की सेंधमारी और दावे पर कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। भूपेश बघेल ने कहा कि सीमा बीजेपी से ही आई थी। तो टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो बीजेपी को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है, इसलिए ऐसे ड्रामे कर रही है।
19 अप्रैल को पहले की चरण की वोटिंग है। यानी प्रचार के लिए बस अब 2 दिन ही शेष हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओँ का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला अनवरत जारी है। हालांकि कांग्रेस कह रही है कि किसी के जाने से पार्टी को फर्क नहीं पड़ता। लेकिन फायदा और नुकसान तो 4 जून को आने वाले नतीजे के बाद ही पता चलेगा।

Facebook



