CLOSED

Today Live News and Updates 1st July 2025: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, 16 लोग लापता

Today Live News and Updates 1st July 2025: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, 16 लोग लापता

Today Live News and Updates 1st July 2025: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, 16 लोग लापता

Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 1, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: July 1, 2025 8:57 am IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में पिछले 30 घंटों में आफत की तरह बरसी बारिश ने 2023 की आपदा की याद दिला दी है। बीती रात से लगातार जारी बारिश से जिले के विभिन्न उपमंडलों में बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की घटनाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

रायपुर : Today Live News and Updates 1st July 2025: प्रदेश की साय सरकार द्वारा महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली महतारी वंदन योजना की राशि की 17वीं किस्त का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बार 647 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में डाले गए हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख को माह जुलाई 2025 की 17वीं किस्त का भुगतान किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है।

 

 ⁠

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने खेलों के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नई खेल नीति 2025 को मंजूरी दे दी है। यह नीति अब तक लागू राष्ट्रीय खेल नीति 2001 की जगह लेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया नीति 2025, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ जोड़ा गया है का उद्देश्य देश भर में खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाना है। इस नई नीति के जरिए खास तौर पर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को तलाशने और निखारने पर जोर दिया जाएगा।

भोपाल: Today Live News and Updates 1st July 2025: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किए जाएंगे। आज शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे, जिसके बाद शाम 6:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक नामांकन की जांच होगी। शाम 7:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक नामांकन वापसी का समय होगा। वहीं, रात 8.30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। लेकिन नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर हेमंत खंडेलवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज भोपाल आएंगे। शाम 4 बजे धर्मेंद्र प्रधान भोपाल पहुंचेंगे। कल बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक होगी, जिसमें मंत्री सांसद विधायक पदाधिकारी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे । बैठक के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की होगी घोषणा। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र आज शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक जमा किए जाएंगे। शाम 6ः30 से 7ः30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। शाम 7ः30 से 8ः30 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। रात 8ः30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची की घोषणा की जाएगी। 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतों की गिनती के बाद दोपहर 2 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। राष्ट्रीय परिषद के 44 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूर्ण की जाएगी। एक नामांकन आने पर आज ही शाम को भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।

 

Today Live News and Updates 1st July 2025: भोपाल। सीएम मोहन कैबिनेट की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गई है। इस बाठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकार देते हुए बताया कि, रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सफलता मिली है। 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 1674 करोड़ का निवेश 3487 इंडस्ट्रीज का लोकार्पण भूमिपूजन हुआ। 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

 

Today Live News and Updates 1st July 2025: रायपुर: आज एक जुलाई है। महीना बदलने के साथ ही देशभर में कई तरह के नियमों में बदलाव हुआ है। इसके साथ ही आज से आमलोगों को महंगाई से मामूली राहत मिली है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के घटे दाम

जुलाई 2025 के पहले दिन यानि 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर करीब 58.50 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज से लागू होंगे नए रेट

19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपए में मिलेगी। साथ ही दिल्ली में पुराने वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है। बात करें मुंबई की तो अब इस सिलेंडर के दाम 1616 रुपये हो गए हैं। जून में 1674.50 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपये हो गई है। जून में 1881 रुपये में मिल रहा था।

रेल किरायों में मामूली इजाफा

आज 1 जुलाई से रेलवे का नया किराया लागू हो रहा है। रेलवे बोर्ड के प्रस्तावों को रेल मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। ऐसे में ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है। आप चाहे AC कोच से सफर करें या स्लीपर कोच से, इन पर आपके अब ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं हुई है। 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि की गई है।

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown