Friendship Day 2022 : Best Dosti Shayari in Hindi, Friendship Day Wishes, Friendship Day Quotes

Friendship Day 2022 : Best Dosti Shayari in Hindi, Friendship Day Wishes, Friendship Day Quotes

Girlfriend inject to HIV positive blood

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 am IST
Published Date: July 30, 2022 5:56 pm IST

Friendship Day 2022 : Dosti Shayari । दोस्ती हम सबकी जिंदगी का एक खूबसूरत रिश्ता होता है। कहा जाता है कि जब सारे रिश्ते आपका साथ छोड़ देते हैं, तब दोस्त ही आपका हाथ थमता है। दोस्त सिर्फ एक रिश्ता या नाम नहीं है। बल्कि दोस्ती यारों की पहचान होती है। हमारी जिंदगी में अगर दोस्ती न हो तो मानों कुछ नहीं। दोस्तों से हम खुलकर हर बात कर सकते है। ऐसे में अपने दोस्त को खास महसूस कराने के लिए एक खास दिन भी होता है। हर साल अगस्त का पहला रविवार (Sunday) ‘फ्रेंडशिप डे’ के तौर पर मनाया जाता है।

ऐसे में हम आज आपके लिए सच्ची दोस्ती पर शायरी लाये है। हर किसी के जिंदगी में एक ऐसा इंसान होता जो की हमारे लिए बहुत ही खास होता। उसे हम Dost या Best friend कहते हैं। दोस्तों हम आपके लिए लड़की दोस्ती शायरी/Dosti Shayari (dost ke liye shayari) जिसे आप अपने Friends को whatsapp पर share कर सकते है।

Friendship Day Shayari 2022

01 – ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

 ⁠

02 – दूर हो जाएँ तो जरा इंतज़ार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार कर लेना,
लौट के आयेंगे हम अगर कहीं चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना।

03 – “शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए।”

Friendship Day wishes in Hindi

04 – किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

05 – दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!

06 – हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।

Friendship Day wishes 2022

07 – तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

08 – “एक दोस्त ने दोस्त से पूछा,
दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है, जिसका कोई
मतलब नहीं होता और जहां मतलब
वहां कोई दोस्त नहीं होता।”

09 – मजिलों से अपनी डर ना जाना
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना.!

10 – आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।

Dosti shayari

11 – दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।

12 – ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

13 – “याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर
आज मिलने को दिल तरस जाता है”

14 – तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी ही जान है,
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में
बस इतना समझ ले की
तेरा दोस्त होना मेरी शान है.

Heart touching lines for friend

15 – न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना….,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना

16 – ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना।

17 – साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

True Friendship shayari

18 – “जिंदगी रही तो
दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें,
तो कान के नीचे दो लगाएंगे।”

19 – ज़िन्दगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी!

20 – जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है !!


लेखक के बारे में