CG News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! प्रभतेज भाटिया होंगे BCCI के नए संयुक्त सचिव

Prabhtej Bhatia : रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पैनल का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया गया है।

CG News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! प्रभतेज भाटिया होंगे BCCI के नए संयुक्त सचिव
Modified Date: September 21, 2025 / 08:19 pm IST
Published Date: September 21, 2025 8:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
  • नए कार्यकाल के लिए शीर्ष पदों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
  • छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया

नई दिल्ली। Prabhtej Bhatia, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में नए कार्यकाल के लिए शीर्ष पदों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। रविवार को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पैनल का ऐलान करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया को संयुक्त सचिव पद के लिए नामित किया गया है।

राजीव शुक्ला ने कहा, “उम्मीदवारों का पैनल तैयार है, सभी को शुभकामनाएं। अगले कार्यकाल के लिए हम नई टीम के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं।” भाटिया फिलहाल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष हैं और अब उन्हें संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा जाएगा। युवा और ऊर्जावान प्रशासक माने जाने वाले प्रभतेज भाटिया की यह पदोन्नति भारतीय क्रिकेट प्रशासन में उनकी बढ़ती भूमिका को दिखा रही है।

पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

BCCI के द्वारा घोषित पैनल के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे, जबकि रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष पद संभालेंगे। सचिव पद के लिए देवजीत सैकिया का नाम तय किया गया है। वहीं, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष पद पर अरुण सिंह धूमल बने रहेंगे और जयदेव शाह को भी शीर्ष परिषद में शामिल किया गया है।

 ⁠

नए कार्यकाल के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार

राजीव शुक्ला ने कहा, नए कार्यकाल के लिए उम्मीदवारों का पैनल तैयार हो चुका है। सभी को शुभकामनाएं। हम एक नई टीम के साथ नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस घोषणा के साथ ही प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ से बीसीसीआई में बड़ी जिम्मेदारी पाने वाले प्रमुख चेहरों में शुमार हो गए हैं।

read more: Akhilesh Yadav News: ‘तब से वो अभी तक पान खाकर प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते हैं’, पूर्व सांसद सु​ब्रत पाठक के बयान पर अखिलेश यादव ने किया पलटवार

read more: हरियाणा: मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य की सड़क अवसंरचना को मजबूत करने के लिए नयी पहल शुरू की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com