Gujarat Election Result 2022: गुजरात में भाजपा के हार्दिक पटेल पीछे, आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी पीछे

Gujarat Election Result 2022 ताजा अपडेट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं, उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं।

Gujarat Election Result 2022: गुजरात में भाजपा के हार्दिक पटेल पीछे, आप के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी पीछे

hardik patel

Modified Date: December 8, 2022 / 09:27 am IST
Published Date: December 8, 2022 9:21 am IST

Gujarat chunav result 2022: अहमदाबाद: विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, गुजरात विधानसभा में 182 सीटों के लिए दो फेज़ में मतदान किए गए थे। गुजरात विधानसभा में रुझान आना शुरू हो गए है। गुजरात में भाजपा को बहुमत​ मिलता दिख रहा है, कांग्रेस और AAP काफी पीछे नजर आ रहे हैं।

ताजा अपडेट के अनुसार भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल विरामगम सीट से पीछे चल रहे हैं, उन्हें पहले राउंड के बाद अब तक 2961 वोट मिले हैं। वहीं, इस सीट से आप उम्मीदवार अमरसिंह 3139 वोटों से आगे चल रहे हैं, वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार को 996 वोट मिले हैं।

भाजपा नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, गुजरात मिन और सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा है कि बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड इसे अधिकतम सीटें और उच्चतम मतदान प्रतिशत मिलेगा। हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे। भाजपा की भारी जीत होगी।

 ⁠

वहीं गुजरात में आम आदमी पार्टी को रुझानों में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है, खंभालिया सीट से AAP के सीएम चेहरे ईशुदान गढ़वी पीछे चल रहे हैं।

बता दें कि गुजरात के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को हुआ था। 182 विधानसभा सीटों के लिए गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा है। हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में उतरने से राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। चुनाव बाद के एग्जिट पोल में गुजरात में भाजपा के लगातार सातवीं बार सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।

read more: छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों कल से हो सकती है बारिश, बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के चलते मौसम में हुआ बदलाव

read more:  Gujarat Assembly Election Result Live: इस बार बीजेपी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड! भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी का बड़ा दावा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com