#IBC24 Jansamwad chhindwara: IBC24 के मंच पर कांग्रेस विधायक सुनील उईके और विवेक बंटी साहू के बीच हुई जमकर बहस, जानिए किस मुद्दे पर आपस में भिड़ गए दोनों नेता
#IBC24 Jansamwad chhindwara: Fierce debate between Congress MLA Sunil Uike and Vivek Bunty Sahu on the stage of IBC24
#IBC24Jansamwad
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के चौथे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में विधायक सुनिल उईके जुन्नारदेव से और विवेक बंटी साहू, जिला अध्यक्ष बीजेपी छिंदवाड़ा से हैं जो जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। इसी बीच एक ओर जहां कांग्रेस विधायक ने सुनिल उईके जुन्नारदेव ने कांग्रेस सरकार की उपब्धियां गिनाई तो वहीं दूसरी ओर जिला अध्यक्ष बीजेपी छिंदवाड़ा विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। इसी बीच मंच पर दोनों के बीच बयानबाजी देखने को मिली।

Facebook



