#IBC24Jansamvad : 1 किसान का भी 10 लाख रुपए माफ हुआ हो तो यहीं कान पकड़कर उठक बैठक करुंगा, नरोत्तम मिश्रा ने कमलानाथ पर की सवालों की बौछार
छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं:#IBC24Jansamvad Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra
Youth is spent only among you
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। गृहमंत्री अपने पुराने और मजाकिया अंदाज में सवालों का जवाब दे रहे हैं।
कमलानाथ पर नरोत्त्म मिश्रा का तंज
प्रदेश के गृहमंत्री से जब पूछा गया कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आज भी घोषणाएं कर रहे कि हम सत्ता में आए तो कई योजनाओं को लागू करेंगे। इसके जवाब में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लेना न देना अपने में बस मगन रहना। 15 महीनों की सरकार में किसी को कुछ दिया ही नहीं। गृहमंत्री नरोत्त्म मिश्रा ने मंच से कहा कि किसी एक का भी दो लाख का कर्ज माफ हुआ तो कमलनाथ की जवाब दें। कमलनाथ जी ने दो लाख का कर्ज माफ होगा ऐसा कहा था लेकिन वह दो हजार की बात करते हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी किसी एक भी व्यक्ति को ले आए जिसका कर्ज माफ हुआ हो या फिर जिसको बेरोजगारी भत्ता मिला हो। केवल नाम ही बता दें मैं इस मंच से ही माला पहनाउंगा और उनसे माफी मांग लूंगा। इतना ही नहीं कान पकड़कर माफी मांगूंगा।

Facebook



