#IBC24Jansamvad: कमलनाथ इन दिनों कहां हैं? सवाल सुनते ही तमके कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह, जानिए क्यों फूटकर आई बौखलाहट

#IBC24Jansamvad: कमलनाथ इन दिनों कहां हैं? सवाल सुनते ही तमके कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह, जानिए क्यों फूटकर आई बौखलाहट

#IBC24Jansamvad: कमलनाथ इन दिनों कहां हैं? सवाल सुनते ही तमके कांग्रेस नेता मितेंद्र दर्शन सिंह, जानिए क्यों फूटकर आई बौखलाहट
Modified Date: April 16, 2023 / 05:46 pm IST
Published Date: April 16, 2023 5:23 pm IST

ग्वालियर। #IBC24Jansamvad :मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के पहले सेशन में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह, भाजपा नेता तुष्मुल झा, देवेंद्र तोमर और आम आदमी पार्टी महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर शामिल हुई।

इस दौरान हमारे चैनल की एंकर आकांक्षा पांडेय ने चारों से विभिन्न मुद्दों पर सवाल कर रहे हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र दर्शन सिंह जनता में मौजूद एक युवक से भीड़ गये। दरअसल, जनसंवाद के दौरान मितेंद्र दर्शन सिंह से युवक ने कमलनाथ कहा हैं? इस बारे में पूछ लिया। इस बात को लेकर मितेंद्र दर्शन सिंह और युवक में बहस छिड़ गई।

 ⁠


लेखक के बारे में