#IBC24Jansamwad Narsinghpur: जबलपुर जाने के लिए गाड़ी की डिक्की में कपड़े रखकर जाते थे लोग…जानें भाजपा नेता ने क्यों कही ये बात
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: इसी बीच चौथे सेशन की शुरूआत हो चुकी है। जिसका नाम पॉलिटिकल सेशन है। इस सेशन में हमारे अतिथि के तौर पर कांग्रेस से नरसिंहपुर के वरिष्ठ नेता लाखन सिंह पटेल तो वहीं दूसरे अतिथि के तौर पर पंडित नीरज दुबे जो नगर पालिका के अध्यक्ष है। इन दोनों से आज हमारे इस कार्यक्रम में नरसिंहपुर के राजनीतिक माहौल की चर्चा होगी।
#IBC24Jansamwad Narsinghpur: आईबीसी24 के इस कार्यक्रम में जब नगर पालिका के अध्यक्ष नीरज दुबे से सवाल पूछे जा रहे थे जब उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि लोग जबलपुर जाने के लिए गाड़ी की डिक्की में कपड़े रखकर जाते थे लेकिन सोचने वाली बात ये है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। सभी सवालों के जवाब पाने के लिए देखें ये पूरा कार्यक्रम ‘जनसंवाद’….।

Facebook



