Janjgir Champa News: “धान नहीं बिका इसलिए दे रहा हूँ जान”.. किसान के सुसाइड की कोशिश का वीडियो वायरल होते ही सियासत में उबाल, जानें क्या है पूरी सच्चाई?
जांजगीर-चाम्पा ज़िले के सांकर गांव में एक किसान ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। किसान ने इसका वीडियो भी बनाया। प्रशासन का कहना है कि किसान का टोकन कटने के कारण आत्महत्या की कोशिश हुई, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने का मामला बताया।
Janjgir Champa News / IMAGE SOURCE : IBC24
- अनुराग सिंह चंदेल ने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की और वीडियो बनाया
- किसान को तुरंत बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज जारी
- कांग्रेस ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए
जांजगीर-चाम्पा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ एक किसान ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। किसान ने इसका एक वीडियो भी जारी किया, जिसे देखकर हड़कंप मच गया। किसान को तुरंत बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। इस पूरे मामले में अब सियासत भी तेज़ हो चुकी है। कांग्रेस ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर सरकार की नीति पर सवाल उठाए हैं।
Dhan Kharidi Chhattisgarh सियासी पारा तेज़
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला जांजगीर के अकलतरा क्षेत्र के सांकर गांव का है। Anurag Singh Chandel viral video, अनुराग सिंह चंदेल नामक किसान ने ज़हर पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उन्होंने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने धान खरीदी नहीं होने और प्रशासन से तंग आकर आत्महत्या करने की बात कही। इस वीडियो के सामने आते ही सियासत तेज़ हो गई। एक तरफ कांग्रेस ने सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड कर सरकार की नीति पर सवाल उठाए, वहीं प्रशासन का कहना है कि किसान ने धान खरीदी के नाम से नहीं बल्कि अन्य वजह से आत्महत्या की कोशिश की, क्योंकि किसान का टोकन कटता रहा है।
“कांग्रेस को राजनीति करने से बचना चाहिए”
कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया और पूछा कि और कितने किसानों के साथ ऐसा होगा। वहीं, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता इंजि. रवि पांडेय ने कहा कि किसान का तीन बार टोकन कटा है और दो बार धान बेच चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस को राजनीति करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ हड़कंप फैलाने के लिए पोस्ट न करें।

ये भी पढ़ें
- CG Police-Naxalites Encounter: बस्तर में नक्सलियों की फिर बड़ी घेराबंदी!.. DRG और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़.. ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने का आदेश
- IAS Officers Promotion and Transfer Order: कई सीनियर IAS अफसरों का तबादला.. सुमिता मिश्रा को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी, देखें आदेश
- Anupama 29th January 2026 written update: अनुपमा के वार से उड़े रजनी के होश! गौतम ने झाड़ा पल्ला, क्या वसुंधरा का डर बन जाएगा हक़ीक़त?
- Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण , 7.4 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ने की बात, आम लोगों की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर, जानें
- RVNL Share Price: एक प्रोजेक्ट और बदल गई चाल! JV डील के बाद RVNL के शेयर में आई अचानक तेजी, निवेशकों की चमकी किस्मत!
- Govt Employees Free Treatment: 15 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं लगेगा पैसा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Facebook



