Maithili Thakur Statement: बिहार की राजनीति में नई उम्मीद मैथिली ठाकुर.. संगीत से सियासत तक का रोचक सफर.. शपथ समारोह में कहा ‘मुझे कोई उम्मीद नहीं..’
पटना में नीतीश कुमार की दसवीं शपथ से पहले NDA समर्थकों में उत्साह चरम पर है। पहली बार विधायक बनीं मैथिली ठाकुर ने इसे “बड़े त्योहार” जैसा दिन बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जल्द ही समारोह में पहुंचेंगे।
Maithili Thakur Statement / Image Source: ANI News
- नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
- मैथिली ठाकुर ने शपथ दिवस को “बड़ा त्योहार” बताया।
- मैथिली ठाकुर नई विधानसभा की सबसे कम उम्र की विधायक होंगी।
Bihar Oath Ceremony: पटना: बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत ही खास होने जा रहा है क्योंकि नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राज्य में NDA की नई सरकार के गठन से पहले राजधानी पटना में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है।
इस बीच पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचीं जदयू विधायक मैथिली ठाकुर ने शपथ दिवस को बेहद खास बताते हुए कहा, “…इस दिन को एक बड़े त्योहार के तौर पर मनाया जा रहा है… PM मोदी भी जल्द ही यहां आ रहे हैं…”
#WATCH पटना | बिहार में NDA सरकार बनने से पहले सिंपहली बार विधायक बनी मैथिली ठाकुर ने कहा, “…इस दिन को एक बड़े त्योहार के तौर पर मनाया जा रहा है…PM मोदी भी जल्द ही यहां आ रहे हैं…” pic.twitter.com/l9cMrYT90G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025
Bihar Oath Ceremony: बिहार की अलीनगर सीट से चुनी गईं बीजेपी की मैथली ठाकुर नई विधानसभा में सबसे कम उम्र की विधायक होंगी। वो अपनी सफलता को लेकर भारी उत्साह में हैं। जीत के बारे में पूछे जाने पर मैथिली ठाकुर ने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है, क्योंकि इस विधानसभा चुनाव में मैं सबसे युवा विधायक चुनी गई हूं। मेरे आसपास के लोग मुझ पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं और पूरे संगठन ने मजबूत समर्थन दिखाया है। देश भर से, विभिन्न राज्यों के कई लोग यहां आए हैं। मैं तो यह भी कहूंगी कि बिहार के नागरिक भाग्यशाली हैं।”
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Price Today 20 November: सोना 93000 रुपए तोला, शादियों के सीजन में गहना बनाने का आया सुनहरा अवसर, जल्द करें दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- Share Market Today 20 November: गिफ्ट निफ्टी की चाल ने बढ़ाई धड़कनें! कहीं ये भारतीय बाजार की जबरदस्त शुरुआत के संकेत तो नहीं?
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!

Facebook



