26 साल बाद फिर वापसी कर रही हैं मंदाकिनी, ‘राम तेरी गंगा मैली’ से रातो रात बनी थीं स्टार, आज भी वो सीन करने से हिचकती हैं एक्ट्रेस
मुंबई। साल 1985 में रिलीज राज कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ की लीड एक्ट्रेस मंदाकिनी को तो आप जरूर जानते होंगे। उस दौर में उन्होंने इस फिल्म में बोल्ड परफॉर्मेंस देकर तहलका मचा दिया था। आज भी वो सीन किसी भी एक्ट्रेस के बस की बात नहीं है। 26 साल बाद मंदाकिनी इंडस्ट्री में फिर वापसी कर रही हैं। फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
Read more : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा, ICU में मौत से जंग लड़ रहे Ryan Campbell
वो अपने बेटे रब्बल ठाकुर के संगीत वीडियो के साथ वापसी कर रही है। अपनी वापसी के बारे में एक वेबसाइट से बात करते हुए मंदाकिनी ने कहा कि वो साजन अग्रवाल के साथ जुड़कर बहुत खुश हैं, जो संगीत वीडियो का निर्देशन कर रहे हैं। ये गाना एक मां के बारे में है और इसका शीर्षक ‘मां ओ मां’ है। ये एक ‘बहुत सुंदर गीत’ है। इस गाने की सबसे अच्छी बात ये है कि मेरा बेटा मुख्य भूमिका निभा रहा है। हम महीने के अंत तक इस गाने की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
बता दें कि ‘डांस डांस’, ‘तेजाब’, ‘लड़ाई’, ‘कहां है कानून’, ‘नाग नागिन’, ‘प्यार के नाम कुर्बान’, ‘प्यार करके देखो’ जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आ चुकी मंदाकिनी ने लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से ब्रेक ले रखा था। आखिरी बार वो साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरदार’ में गोविंदा, आदित्य पंचोली और नीलम कोठारी के साथ नजर आईं थीं। इसके बाद उन्होंने मनोरंजन जगत को छोड़ने का फैसला लिया था।

Facebook



