Mathura Expressway Today Accident Video: एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा.. टक्कर के बाद धूं-धूं कर जलने लगी गाड़िया, जानें मौतों और घायलों की संख्या..
Mathura Expressway Road Accident Video: यह घटना उत्तर भारत के कई राजमार्गों पर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता और कई गंभीर दुर्घटनाओं के एक दिन बाद घटी है। सोमवार को रोहतक जिले के खारकारा गांव के पास राजमार्ग 152डी, जिसे ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है।
Mathura Expressway Today Accident Video || Image- Social Media File
- कोहरे में एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर
- बस-कार भिड़ंत के बाद लगी आग
- 4 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
Mathura Expressway Today Accident Video: मथुरा: आज तड़के मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण कई वाहनों में आग लगने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 150 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
20 एम्बुलेंस की मदद से रेस्क्यू शुरू
यह दुर्घटना सात बसों और तीन कारों की आपस में टक्कर के बाद हुई। इसके बाद भीषण आग लग गई। एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि लगभग 20 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया। यह दुर्घटना सुबह करीब 4:00 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में माइलस्टोन 127 के पास हुई। डीएम और एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान जारी है। पुलिस, अग्निशमन विभाग, एनएचएआई और एसडीआरएफ की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “एक हादसा हुआ और करीब 3-4 बसों में आग लग गई… हादसे के समय मैं सो रहा था। बस पूरी तरह भरी हुई थी। इस दौरान ज्यादातर यात्री सोये हुए थे। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।”
उत्तर भारत में घना कोहरा
Mathura Expressway Today Accident Video: यह घटना उत्तर भारत के कई राजमार्गों पर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता और कई गंभीर दुर्घटनाओं के एक दिन बाद घटी है। सोमवार को रोहतक जिले के खारकारा गांव के पास राजमार्ग 152डी, जिसे ट्रांस-हरियाणा एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल ठण्ड और प्रदूषण की वजह से यह पूरी सड़क घने कोहरे के आगोश में है। इसी वजह से ट्रक, बस और कारों सहित कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 150 के करीब अन्य घायल हो गए।
इस जगह हुआ भीषण हादसा, 6 बस और 3 कार जलकर हुई खाक, दो लोगों की जिंदा जलने से मौत, देखें खौफनाक वीडियो #Mathura #YamunaExpressway #RoadAccident #UttarPradeshhttps://t.co/6LNyvw2pDP
— IBC24 News (@IBC24News) December 16, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-
- डूब जाएंगे पैसे… शेयर मार्केट निवेशक सावधान! रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट, ठगी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश
- शह मात The Big Debate: जुबान की कटार..रेड लाइन पार! क्या अब मुद्दों की जगह जुमलों पर चलेगी सियासत? देखें रिपोर्ट
- Dr. Rashmi Suicide Attempt Case: एम्स की असि. प्रोफेसर ने की सुसाइड की कोशिश। काम में लापरवाही को लेकर मिला था नोटिस

Facebook



