Share Market Alert: डूब जाएंगे पैसे… शेयर मार्केट निवेशक सावधान! रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट, ठगी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश
Share Market Alert: डूब जाएंगे पैसे... शेयर मार्केट निवेशक सावधान! रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट, ठगी का तरीका जान उड़ जाएंगे होश
Share Market Alert/Image Source: IBC24
- शेयर मार्केट निवेशक सावधान
- रायपुर में छिपा था नया फ्रॉड रैकेट
- लाखों की ठगी का भांडाफोड़
रायपुर: Share Market Alert: अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। शेयर ट्रेडिंग में नए प्रकार के फ्रॉड रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ऐसे गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है जो अपना निजी शेयर बाजार चला रहे थे। इसमें निवेश करने वालों की रकम हजम कर ली जाती थी।
नकली शेयर बाजार का पर्दाफाश (Raipur share market fraud)
ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने 6 ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पास खमारडीह थाने में 40 लाख, पंडरी थाने में 30 लाख, आमानाका थाने में 46 लाख और 15 लाख की ठगी की शिकायतें आई थीं। ये शातिर लोग शेयर ट्रेडिंग और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। उन्होंने नकली शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट बनाई।
Share Market Alert: शुरुआत में लोगों को निवेश के बदले कुछ लाभ दिया जाता था, ताकि वे विश्वास में आ जाएं। लेकिन इसके बाद बड़ी रकम ठग ली जाती थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में एमपी सीहोर से जयंत, पन्ना से सुहैल, मुंबई से विपुल पाटने, इंदौर से पूनमचंद्र वर्मा, कल्लू मंसूरी और छिंदवाड़ा से शोएब अख्तर को गिरफ्तार किया है।

Facebook



