Rajasthan BJP ghoshna patra

Rajasthan BJP ghoshna patra: बीजेपी के संकल्प पत्र में महिलाओं पर विशेष फोकस, 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा

Rajasthan BJP ghoshna patra लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा

Edited By :   Modified Date:  November 16, 2023 / 02:15 PM IST, Published Date : November 16, 2023/2:15 pm IST

Rajasthan BJP ghoshna patra: राजस्थान में विधासभा चुनाव के लिए प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला सुरक्षा को अहम स्थान दिया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा की है।

राजस्थान में बीजेपी के संकल्प पत्र में बड़े वादे

– महिलाओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
– मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी। इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार किया जाएगा।
– एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।
– एसआईटी करेगी पेपर लीक की जांच।
– गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा।
– बेटी के जन्म पर दो लाख का सेर्विंग बॉन्ड दिया जाएगा।
– कांग्रेस सरकार में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए एक मुआवजा नीति बनाई जाएगी।
– हर जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन करेंगे।
– लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
– पीएम उज्जवला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
– आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
– टूरिज्म की दृष्टि से टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कौशल कोर्स बनाकर पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर और इसी के साथ-साथ रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
– प्रदेश में अगले 5 साल में ढाई लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: मतदान के एक दिन बीजेपी की बढ़ी मुश्किलें, ओबीसी महासभा ने की बीजेपी प्रत्याशी को वोट न देने की अपील

ये भी पढ़ें- Sasta Hua LPG gas cylinder: बड़ी राहत, 57 रुपए हुआ सस्ता हु्आ एलपीजी गैस सिलेंडर, यहां देखें ताजा रेट

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें