Home » Breaking News » National & CG-MP LIVE Update 25 December, Chhattisgarh mein achar samhita kab lagu hoga?
National & CG-MP LIVE Update 25 December
इंदौर : नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ पर नगर निगम का बड़ा एक्शन
नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज
तीन नामजद अन्य कई लोगों पर केस दर्ज
अन्नपूर्णा थाने में पुलिस ने किया केस दर्ज
सरकारी कार्य में बाधा,सरकारी संपत्ति को नुकसान,मारपीट और गैर इरादतन हत्या के धाराओं में केस दर्ज
पशुओं के अवैध गौ शाला हटाने को लेकर नगर निगम और हिंदू संगठन में हुआ था विवाद
नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
पति द्वारा पत्नी को बालकनी से फेंकने का मामला....
बेटी को बुरी तरह पीटा था आरोपी सुनील ने...
पत्नी सपना के सवाल करने पर उसे भी मारा....
मारपीट के बाद बालकनी से लेकर नीचे धकेल दिया....
आरोपी ने पुलिस को पत्नी के मोबाइल देखने को लेकर झूठ कहा.....
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी असली घटना की जानकारी...
गुढियारी थाना क्षेत्र में आरोपी सुनील जनबंधु ने विवाद के बाद पत्नी को बालकनी से फेंका था नीचे
खरगोन
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा
हादसे में करीब 27 लोग घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
सभी मजदूर खेत में काम करके गांव लौट रहे थे
पिकअप वाहन के ब्रेक फेल होने की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं जरूर करते हैं मगर जमीन पर लागू नहीं करते हैं... आम आदमी पार्टी केवल लोगों के फोन का दुरूपयोग करने के लिए डेटा एकत्र कर रही है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं जरूर करते हैं मगर जमीन पर लागू नहीं करते हैं... आम आदमी पार्टी केवल लोगों के फोन का दुरूपयोग करने के लिए डेटा एकत्र कर रही है..." pic.twitter.com/w3OWE1Xwr9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
भोपाल
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी
भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त करने के बाद सौरभ शर्मा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू
लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद सौरभ शर्मा से अब भारत आने पर सीधे जांच एजेंसिया करेगी पूछताछ..
बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा....
ग्वालियर
ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम शुरू,
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे,
कृषि विवि के सभागार में हो रहा हैं कार्यक्रम,
सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतियां होगी,
समारोह में अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी,
समारोह में सीएम जिले की 8 विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान करेंगे,
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, सांसद भारत सिंह कुशवाहा मौजूद।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, आज इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है... आज पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भी जयंती है, मैं उन दोनों को नमन करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सुशासन दिवस के अवसर पर यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, एक संगोष्ठी भी है जिसमें हम शामिल होंगे... हमारी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी जी के हर सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है..."
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, आज इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है... आज पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भी जयंती है, मैं उन दोनों को नमन करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।… pic.twitter.com/8e3w3S4xJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
बुरहानपुर
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
8 पिस्टल, 6 अर्ध निर्मित पिस्टल, 5 पिस्टल के सांचे, 9 मैगजीन जब्त
एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने किया खुलासा
पुलिस ने अवैध पिस्टल बनाने का कारखाना पकड़ा
जम्मू-कश्मीर: डोडा DC हरविंदर सिंह ने कहा, "...हम पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं...समय-समय पर सड़कों को साफ किया जा रहा है और पर्यटकों को सुबह और देर शाम को यात्रा न करने की सलाह दी गई है..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा DC हरविंदर सिंह ने कहा, "...हम पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं...समय-समय पर सड़कों को साफ किया जा रहा है और पर्यटकों को सुबह और देर शाम को यात्रा न करने की सलाह दी गई है..." https://t.co/WoxODLby7r pic.twitter.com/KJ2QZcn8d0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "...आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने घर बैठकर योजनाएं बनाते हैं और उसकी घोषणा करते हैं... डेटा एकत्र करने के लिए इस(महिला सम्मान) योजना की घोषणा की गई जिनका कोई औचित्य नहीं है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं...कोई भी घोषणा करने से पहले बजट में व्यापक प्रावधान किए जाते हैं और यदि प्रावधान किए बिना कोई भी घोषणा की जाती है तो ये साफ है कि ये दिल्लीवासियों के साथ छल है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "...आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने घर बैठकर योजनाएं बनाते हैं और उसकी घोषणा करते हैं... डेटा एकत्र करने के लिए इस(महिला सम्मान) योजना की घोषणा की गई जिनका कोई औचित्य नहीं है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 80 करोड़… pic.twitter.com/arWQXQ6Rs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "नदियों से नदियां जोड़ना, सड़कों से सड़क जोड़ना, हर गांव में शिक्षा और बिजली पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की परिकल्पना थी... हमारी सरकार युवाओं को जागरूक करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र की व्यवस्था करेगी... ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अटल ज्ञान केंद्र पर ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी... इन अटल ज्ञान केंद्रों पर सरकार का लगभग 550 करोड़ रुपए का खर्च आएगा... 26 दिसंबर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर अटल जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम बदलकर 'अटल ई-गवर्नेंस' अवॉर्ड कर दिया है। हमारी सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में स्थित कंप्यूटर कक्ष का नामकरण 'अटल कंप्यूटर कक्ष' किया जाएगा..."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "नदियों से नदियां जोड़ना, सड़कों से सड़क जोड़ना, हर गांव में शिक्षा और बिजली पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की परिकल्पना थी... हमारी सरकार युवाओं को जागरूक करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल… pic.twitter.com/pc2A7g9GCZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी हमारे मार्गदर्शक हैं, हम उनकी जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मना रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज से शताब्दी समारोह शुरू हो रहा है, जिसके तहत 1 वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे...… https://t.co/g3gI9Wkdyn pic.twitter.com/4wAoE9bvrT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
27 दिसंबर को भाजपा संगठन की होगी बैठक
संगठन चुनाव में आगामी प्रक्रिया पर होगी चर्चा,
जिला अध्यक्ष में नामों का पैनल किया जाएगा फाइनल,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव बैठक में होंगे शामिल,
संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव बैठक में होंगे मौजूद ,
नामों का पैनल बनने के बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में होगा मंथन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने दी जानकारी,
इंदौर : कार चालक को महिला ने पीटा
महिला की गाड़ी को मारी थी कार चालक ने टक्कर
महिला के साथ था शारीरिक विकलांग बच्चा
घटना में बच्चा भी गिरा गाड़ी से नीचे, गुस्साई महिला ने ड्राइवर को पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रही महिला
राजवाड़ा इलाके का बताया जा रहा वीडियो
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इस पटल पर अगर कोई अटल रहा है तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी कल भी थे, आज भी हैं, कल भी रहेंगे। उनके कहे गए एक-एक शब्द, एक-एक वाणी भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ऊर्जा प्रदान करता है..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इस पटल पर अगर कोई अटल रहा है तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी कल भी थे, आज भी हैं, कल भी रहेंगे। उनके कहे गए एक-एक शब्द, एक-एक वाणी भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ऊर्जा प्रदान करता… pic.twitter.com/EZpolxSUXz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
इंदौर : खजराना मंदिर से सुरक्षाकर्मियों ने महिला को चोरी की आशंका में पकड़ा
पकड़े जाने के बाद महिला और सुरक्षाकर्मियों की आपस में हुई बहस
महिला को घसीटते हुए ले गए सुरक्षाकर्मी
खजराना मंदिर से महिला को घसीटने का वीडियो आया सामने
खजराना थाना क्षेत्र का मामला
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही महिला
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है
इंदौर : शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी किये गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 3 जिन्दा कारतूस और धारदार चाकू जप्त
आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो भी किया गया था वायरल
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की कारवाई, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
विदिशा-
क्रिसमस उत्सव से पूर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे मिशनरी स्कूल
उत्सव में हिंदू बच्चों को ना बनाया जाए सेंटा क्लोज
बच्चों पर दबाव बनाया तो संगठन करेगा स्कूल का विरोध
पीतलमिल के ट्रिनिटी कान्वेंट और कॉलेज में पहुंचे हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन रहा है जहां नदियों को जोड़ा रहा है। 21 वीं सदी की चुनौतियों में से एक जल संरचना है। वही देश आगे बढ़ेगा, जिसके पास जल प्रबंधन होगा, योजना होगी। MP के सूखाग्रस्त इलाकों को मुक्त करने का वायदा किया था,उस पर काम किया। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की सरकार केन बेतवा के लिए प्रेरित किया।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि देश में अटल जी के सरकार के कामों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। केन बेतवा का सपना अब साकार होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दस जिले ओर यूपी के चार जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा। मैने किसानों से बात की है, उनके चेहरे खुशी दिख रही है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
पीएम मोदी ने जल शक्ति, बांधो की रचना का क्रिटिड साहब अंबेडकर को दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में बूंद बंद पानी के लिए संघर्ष किया है। कांग्रेस की सरकार इस ओर काम नहीं किया है। देश आजाद होने के बाद, पानी के लिए किसने काम किया था। सच्चाई को दबकार रखा गया। देश आजाद होने के बाद जल शक्ति, बांधो की रचना एक महापुरुष को क्रेडिट जाती है, उस व्यक्ति का नाम बाबा साहब अंबेडकर है लेकिन जल संरक्षण के लिए उनको क्रेडिट कांग्रेस ने नहीं दिया। वो कभी भी इस विषय पर गंभीर नहीं रही है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि एमपी में लगातार आप बीजेपी को चुन रहे हैं। सुशासन का भरोसा ही है। कांग्रेस की सरकार, मिली जुली सरकार, एक परिवार की सरकार ने किया है, बीजेपी सरकार ने किया है। बीजेपी को जहां जहां सेवा का मौका मिला है, वहां सफलता पाई है। आजादी के दीवानों ने जो सपना देखा था, उसे पूरा किया है। अतीत में कांग्रेस की सरकार घोषणा, फीता काटना, अखबार में तस्वीर खिंचवाने में माहिर थी। लेकिन उसका फायदा कभी लोगों को नहीं मिल पता था।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi in Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि मोहन सरकार का एक साल पूरा हुआ है, उसके लिए बधाई देता हूं। एमपी में विकास को नई गति मिली है। आज भी हजारों करोड़ के विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ है। आज अटल जी जन्म जयंती है, 100 साल पूरे हो रहे है, सुशासन, असेवा का दिन है। अटल जी ने बरसो बरसो तक उन्होंने मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को सिखाया है। अटल ग्राम सेवा सदन निर्माण का काम शुरू हो रहा है। सुशासन दिवस एक दिन का काम नहीं है। बल्कि सुशासन बीजेपी सरकार की पहचान है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi in Khajuraho Live : पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की न तो नियत ठीक थी न ही योजनाओं को लागू करना था। आज मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं यह जनधन बैंक खातों से पूरा हुआ। मप्र में लाडली बहिना योजना आधार और खातों को जोड़ने से सम्भव हुआ। आज गरीब को मुफ्त राशन पूरी पारदर्शिता से मिल रहा। यह नई टेक्नोलॉजी लाकर फर्जीवाड़ा खत्म किया, यह सुशासन का मतलब है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : आज आपके यंहा हजारों करोड़ की केन वेतबा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ओम्कारेश्वर का लोकार्पण हुआ है। इन परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश के लोगो को बधाई देता हूं- पीएम मोदी
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : PM नरेंद्र मोदी, सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने किया शिलान्यास, दोनों नदियों के जल संगम कराया, कलश से कराया.. स्वर्गीय अटल बिहारी के नाम डाक टिकट ओर सिक्के का किया विमोचन।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशासन की स्थापना की है,
8 दिन में दो बड़ी परियोजना का शुभारंभ हुए है,
कांग्रेस को आज भी ये नही सुआ रहा है,
पीएम नरेंद्र मोदी ने इतनी बड़ी सौगात दी है,
हमारी सरकार का एक साल भी पूरा हो गया है,
11 दिसंबर से 26 जनवरी तक हमने जन कल्याण पर्व शुरू किया है,
7 हजार से ज्यादा शिविर लगाएं है, जन कल्याणी योजना के लिए - मोहन यादव
PM Modi Visit to Khajuraho Live : सीएम ने कहा कि महाराज छत्रसाल, रानी लक्ष्मीबाई से लेकर आला ऊदल की नगरी है। इस क्षेत्र ने अपना सम्मान कभी नहीं गिराया लेकिन ये क्षेत्र पानी के लिए परेशान था। कांग्रेस ने इस क्षेत्र में झूठ बोलकर वोटो का लाभ ले लिया लेकिन करा कुछ नहीं। कांग्रेस ने सिर्फ वोट पाने के लिए बुंदेलखंड की जनता को गुमराह किया है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि भगीरथ बनकर पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएं है। मोदी जी का जो कार्यकाल है अदभुत है। अटल जी जो सपना देखा, कही सुखा न हो लेकिन बुंदेलखंड सूखा की पहचान थी लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण भी करेंगे। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने नदी जोड़ने की कल्पना थी, उसे साकार करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। हमारे देश में आने वाले वक्त में पानी की किल्लत नहीं होगी।
PM Modi Visit to Khajuraho : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो दौरे पर हैं। जहां सबसे पहले उनका रोड शो हुआ। इस बीच, मंच पर पहुंचते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : वीडी शर्मा ने कहा कि अब ये बंदुेलखंड सूखा नहीं होगा अब ये बुंदेलखंड हरा भरा होगा। अब बुंदेलखंड की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है। अब बुंदेलखंड गरीबी में नहीं बल्कि नए रूप के साथ विकास की राह पर चलेगा।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन शुरू करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया। वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सपने का साकार करने के लिए आज बुंदेलखंड की धरती को नई सोगात देने के लिए पीएम मोदी खजुराहो आए हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि अब ये बंदुेलखंड सूखा नहीं होगा अब ये बुंदेलखंड हरा भरा होगा। अब बुंदेलखंड की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है। अब बुंदेलखंड गरीबी में नहीं बल्कि नए रूप के साथ विकास की राह पर चलेगा।
PM Modi's visit to Khajuraho : पीएम नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी करेंगे। देश को नदी जोड़ो की परिकल्पना देने वाले युगदृष्टा स्व. वाजपेयी की जयंती पर यह मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी का आज खजुराहो दौरा है। जहां वे मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें देंगे। पीएम मोदी खजुराहों पहुंच चुके हैं। वहीं साथ में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी खुली गाड़ी में जनता का अभिवादन कर रहे हैं।
National & CG-MP LIVE Update 25 December
01- आचार संहिता कब लागू होगी छत्तीसगढ़ में?
खबरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आचार संहिता 31 दिसंबर 2024 तक लागू हो सकती है, और राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
02- नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ क्यों हो रहे हैं?
राज्य सरकार केंद्र सरकार की “वन नेशन, वन इलेक्शन” योजना को लागू करने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी है, इसलिए नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों को एक साथ कराने की योजना बनाई गई है।
03- क्या कांग्रेस ने चुनावों के एक साथ होने का विरोध किया है?
हां, कांग्रेस ने नगरीय निकाय संशोधन विधेयक के तहत इन दोनों चुनावों को एक साथ कराने का विरोध किया है। उनका कहना है कि 74वें संविधान संशोधन के तहत यह व्यवस्था राज्य सरकार के दायरे में नहीं आती।
04- छत्तीसगढ़ में चुनाव कब तक संपन्न हो सकते हैं?
अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 20 से 22 फरवरी 2025 तक संपन्न हो जाएंगे।
05- कांग्रेस के विरोध के बावजूद चुनाव क्यों जल्दी कराए जा रहे हैं?
कांग्रेस के विरोध और कानूनी चुनौती के बावजूद, सरकार के लिए चुनाव जल्दी कराना जरूरी हो गया है ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई अड़चन न आए और सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान न हो।
===============================================================
National & CG-MP LIVE Update 25 December : दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और NDA के अन्य नेता आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और NDA के अन्य नेता आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा के आवास पर NDA नेताओं की बैठक में शामिल हुए।
(सोर्स: भाजपा) pic.twitter.com/ADt59yyPtR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
National & CG-MP LIVE Update 25 December : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आज मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन किया। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी किया।
National & CG-MP LIVE Update 25 December : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। आज के दिन हर साल ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उनकी सादगी और ईमानदारी राजनीति के लिए प्रेरणा हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर कई नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/g4hkajs5eM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/S3E3FWjDAG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
National & CG-MP LIVE Update 25 December : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 25 दिसंबर यानी आज सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर और जशपुर जिले में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सवेरे 10.45 बजे रायपुर के अवंती बिहार स्थित अटल चौक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के बोरियाकला स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
National & CG-MP LIVE Update 25 December : राजस्थान के करौली में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार और निजी बस में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए। कार सवार परिवार कैलादेवी से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार सलेमपुर गांव के अंबेडकर छात्रावास पास टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।
इंदौर : नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ पर नगर निगम का बड़ा एक्शन
नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज
तीन नामजद अन्य कई लोगों पर केस दर्ज
अन्नपूर्णा थाने में पुलिस ने किया केस दर्ज
सरकारी कार्य में बाधा,सरकारी संपत्ति को नुकसान,मारपीट और गैर इरादतन हत्या के धाराओं में केस दर्ज
पशुओं के अवैध गौ शाला हटाने को लेकर नगर निगम और हिंदू संगठन में हुआ था विवाद
नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट गाड़ियों में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
पति द्वारा पत्नी को बालकनी से फेंकने का मामला....
बेटी को बुरी तरह पीटा था आरोपी सुनील ने...
पत्नी सपना के सवाल करने पर उसे भी मारा....
मारपीट के बाद बालकनी से लेकर नीचे धकेल दिया....
आरोपी ने पुलिस को पत्नी के मोबाइल देखने को लेकर झूठ कहा.....
प्रत्यक्षदर्शियों ने दी असली घटना की जानकारी...
गुढियारी थाना क्षेत्र में आरोपी सुनील जनबंधु ने विवाद के बाद पत्नी को बालकनी से फेंका था नीचे
खरगोन
मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा
हादसे में करीब 27 लोग घायल
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
सभी मजदूर खेत में काम करके गांव लौट रहे थे
पिकअप वाहन के ब्रेक फेल होने की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
मण्डलेश्वर थाना क्षेत्र का मामला
दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं जरूर करते हैं मगर जमीन पर लागू नहीं करते हैं... आम आदमी पार्टी केवल लोगों के फोन का दुरूपयोग करने के लिए डेटा एकत्र कर रही है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, "... अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं जरूर करते हैं मगर जमीन पर लागू नहीं करते हैं... आम आदमी पार्टी केवल लोगों के फोन का दुरूपयोग करने के लिए डेटा एकत्र कर रही है..." pic.twitter.com/w3OWE1Xwr9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
भोपाल
आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी
भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त करने के बाद सौरभ शर्मा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू
लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद सौरभ शर्मा से अब भारत आने पर सीधे जांच एजेंसिया करेगी पूछताछ..
बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा....
ग्वालियर
ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम शुरू,
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे,
कृषि विवि के सभागार में हो रहा हैं कार्यक्रम,
सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतियां होगी,
समारोह में अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी,
समारोह में सीएम जिले की 8 विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान करेंगे,
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर,
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा, सांसद भारत सिंह कुशवाहा मौजूद।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, आज इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है... आज पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भी जयंती है, मैं उन दोनों को नमन करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सुशासन दिवस के अवसर पर यहां एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, एक संगोष्ठी भी है जिसमें हम शामिल होंगे... हमारी सरकार अटल बिहारी वाजपेयी जी के हर सपने को साकार करने के लिए काम कर रही है..."
#WATCH वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है, आज इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है... आज पंडित मदन मोहन मालवीय जी की भी जयंती है, मैं उन दोनों को नमन करता हूं और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।… pic.twitter.com/8e3w3S4xJM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
बुरहानपुर
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार
8 पिस्टल, 6 अर्ध निर्मित पिस्टल, 5 पिस्टल के सांचे, 9 मैगजीन जब्त
एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश ने किया खुलासा
पुलिस ने अवैध पिस्टल बनाने का कारखाना पकड़ा
जम्मू-कश्मीर: डोडा DC हरविंदर सिंह ने कहा, "...हम पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं...समय-समय पर सड़कों को साफ किया जा रहा है और पर्यटकों को सुबह और देर शाम को यात्रा न करने की सलाह दी गई है..."
#WATCH जम्मू-कश्मीर: डोडा DC हरविंदर सिंह ने कहा, "...हम पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं...समय-समय पर सड़कों को साफ किया जा रहा है और पर्यटकों को सुबह और देर शाम को यात्रा न करने की सलाह दी गई है..." https://t.co/WoxODLby7r pic.twitter.com/KJ2QZcn8d0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "...आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने घर बैठकर योजनाएं बनाते हैं और उसकी घोषणा करते हैं... डेटा एकत्र करने के लिए इस(महिला सम्मान) योजना की घोषणा की गई जिनका कोई औचित्य नहीं है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहे हैं...कोई भी घोषणा करने से पहले बजट में व्यापक प्रावधान किए जाते हैं और यदि प्रावधान किए बिना कोई भी घोषणा की जाती है तो ये साफ है कि ये दिल्लीवासियों के साथ छल है..."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "...आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने घर बैठकर योजनाएं बनाते हैं और उसकी घोषणा करते हैं... डेटा एकत्र करने के लिए इस(महिला सम्मान) योजना की घोषणा की गई जिनका कोई औचित्य नहीं है... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 80 करोड़… pic.twitter.com/arWQXQ6Rs0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "नदियों से नदियां जोड़ना, सड़कों से सड़क जोड़ना, हर गांव में शिक्षा और बिजली पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की परिकल्पना थी... हमारी सरकार युवाओं को जागरूक करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र की व्यवस्था करेगी... ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अटल ज्ञान केंद्र पर ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी... इन अटल ज्ञान केंद्रों पर सरकार का लगभग 550 करोड़ रुपए का खर्च आएगा... 26 दिसंबर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर अटल जनसेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। हमारी सरकार ने ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम बदलकर 'अटल ई-गवर्नेंस' अवॉर्ड कर दिया है। हमारी सरकार द्वारा सभी विद्यालयों में स्थित कंप्यूटर कक्ष का नामकरण 'अटल कंप्यूटर कक्ष' किया जाएगा..."
#WATCH जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, "नदियों से नदियां जोड़ना, सड़कों से सड़क जोड़ना, हर गांव में शिक्षा और बिजली पहुंचाना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की परिकल्पना थी... हमारी सरकार युवाओं को जागरूक करने के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में अटल… pic.twitter.com/pc2A7g9GCZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
#WATCH भुवनेश्वर: ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी हमारे मार्गदर्शक हैं, हम उनकी जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मना रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज से शताब्दी समारोह शुरू हो रहा है, जिसके तहत 1 वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे...… https://t.co/g3gI9Wkdyn pic.twitter.com/4wAoE9bvrT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
रायपुर ब्रेकिंग
27 दिसंबर को भाजपा संगठन की होगी बैठक
संगठन चुनाव में आगामी प्रक्रिया पर होगी चर्चा,
जिला अध्यक्ष में नामों का पैनल किया जाएगा फाइनल,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव बैठक में होंगे शामिल,
संगठन चुनाव निर्वाचन अधिकारी खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव बैठक में होंगे मौजूद ,
नामों का पैनल बनने के बाद 29 दिसंबर को दिल्ली में होगा मंथन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन चुनाव अधिकारी खूबचंद पारख ने दी जानकारी,
इंदौर : कार चालक को महिला ने पीटा
महिला की गाड़ी को मारी थी कार चालक ने टक्कर
महिला के साथ था शारीरिक विकलांग बच्चा
घटना में बच्चा भी गिरा गाड़ी से नीचे, गुस्साई महिला ने ड्राइवर को पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वायरल वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रही महिला
राजवाड़ा इलाके का बताया जा रहा वीडियो
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इस पटल पर अगर कोई अटल रहा है तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी कल भी थे, आज भी हैं, कल भी रहेंगे। उनके कहे गए एक-एक शब्द, एक-एक वाणी भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ऊर्जा प्रदान करता है..."
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "इस पटल पर अगर कोई अटल रहा है तो वह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी और अटल बिहारी वाजपेयी जी कल भी थे, आज भी हैं, कल भी रहेंगे। उनके कहे गए एक-एक शब्द, एक-एक वाणी भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद की ऊर्जा प्रदान करता… pic.twitter.com/EZpolxSUXz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2024
इंदौर : खजराना मंदिर से सुरक्षाकर्मियों ने महिला को चोरी की आशंका में पकड़ा
पकड़े जाने के बाद महिला और सुरक्षाकर्मियों की आपस में हुई बहस
महिला को घसीटते हुए ले गए सुरक्षाकर्मी
खजराना मंदिर से महिला को घसीटने का वीडियो आया सामने
खजराना थाना क्षेत्र का मामला
मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही महिला
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई करने की बात कही है
इंदौर : शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले क्राइम ब्रांच इंदौर ने अवैध हथियार के साथ 3 आरोपी किये गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टे व 3 जिन्दा कारतूस और धारदार चाकू जप्त
आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो भी किया गया था वायरल
क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की कारवाई, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी
विदिशा-
क्रिसमस उत्सव से पूर्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे मिशनरी स्कूल
उत्सव में हिंदू बच्चों को ना बनाया जाए सेंटा क्लोज
बच्चों पर दबाव बनाया तो संगठन करेगा स्कूल का विरोध
पीतलमिल के ट्रिनिटी कान्वेंट और कॉलेज में पहुंचे हिंदू उत्सव समिति के पदाधिकारी
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य बन रहा है जहां नदियों को जोड़ा रहा है। 21 वीं सदी की चुनौतियों में से एक जल संरचना है। वही देश आगे बढ़ेगा, जिसके पास जल प्रबंधन होगा, योजना होगी। MP के सूखाग्रस्त इलाकों को मुक्त करने का वायदा किया था,उस पर काम किया। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की सरकार केन बेतवा के लिए प्रेरित किया।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि देश में अटल जी के सरकार के कामों को ठंडे बस्ते में डाल दिया। केन बेतवा का सपना अब साकार होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के दस जिले ओर यूपी के चार जिलों के किसानों को फायदा मिलेगा। मैने किसानों से बात की है, उनके चेहरे खुशी दिख रही है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
पीएम मोदी ने जल शक्ति, बांधो की रचना का क्रिटिड साहब अंबेडकर को दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में बूंद बंद पानी के लिए संघर्ष किया है। कांग्रेस की सरकार इस ओर काम नहीं किया है। देश आजाद होने के बाद, पानी के लिए किसने काम किया था। सच्चाई को दबकार रखा गया। देश आजाद होने के बाद जल शक्ति, बांधो की रचना एक महापुरुष को क्रेडिट जाती है, उस व्यक्ति का नाम बाबा साहब अंबेडकर है लेकिन जल संरक्षण के लिए उनको क्रेडिट कांग्रेस ने नहीं दिया। वो कभी भी इस विषय पर गंभीर नहीं रही है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : पीएम मोदी ने आगे कहा कि एमपी में लगातार आप बीजेपी को चुन रहे हैं। सुशासन का भरोसा ही है। कांग्रेस की सरकार, मिली जुली सरकार, एक परिवार की सरकार ने किया है, बीजेपी सरकार ने किया है। बीजेपी को जहां जहां सेवा का मौका मिला है, वहां सफलता पाई है। आजादी के दीवानों ने जो सपना देखा था, उसे पूरा किया है। अतीत में कांग्रेस की सरकार घोषणा, फीता काटना, अखबार में तस्वीर खिंचवाने में माहिर थी। लेकिन उसका फायदा कभी लोगों को नहीं मिल पता था।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi in Khajuraho Live : पीएम मोदी ने कहा कि मोहन सरकार का एक साल पूरा हुआ है, उसके लिए बधाई देता हूं। एमपी में विकास को नई गति मिली है। आज भी हजारों करोड़ के विकास परियोजना का शिलान्यास हुआ है। आज अटल जी जन्म जयंती है, 100 साल पूरे हो रहे है, सुशासन, असेवा का दिन है। अटल जी ने बरसो बरसो तक उन्होंने मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को सिखाया है। अटल ग्राम सेवा सदन निर्माण का काम शुरू हो रहा है। सुशासन दिवस एक दिन का काम नहीं है। बल्कि सुशासन बीजेपी सरकार की पहचान है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi in Khajuraho Live : पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की न तो नियत ठीक थी न ही योजनाओं को लागू करना था। आज मध्यप्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि के 12 हजार रुपए मिल रहे हैं यह जनधन बैंक खातों से पूरा हुआ। मप्र में लाडली बहिना योजना आधार और खातों को जोड़ने से सम्भव हुआ। आज गरीब को मुफ्त राशन पूरी पारदर्शिता से मिल रहा। यह नई टेक्नोलॉजी लाकर फर्जीवाड़ा खत्म किया, यह सुशासन का मतलब है।
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : आज आपके यंहा हजारों करोड़ की केन वेतबा लिंक परियोजना का शिलान्यास हुआ है। ओम्कारेश्वर का लोकार्पण हुआ है। इन परियोजनाओं के लिए मध्यप्रदेश के लोगो को बधाई देता हूं- पीएम मोदी
🔴केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास #LIVE #KenBetwaProject #PMModi #MadhyaPradesh #KenBetwa #riverlinkingproject @narendramodi @CMMadhyaPradesh
https://t.co/V44Mrj7Ry8— IBC24 News (@IBC24News) December 25, 2024
PM Modi Visit to Khajuraho Live : PM नरेंद्र मोदी, सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल ने किया शिलान्यास, दोनों नदियों के जल संगम कराया, कलश से कराया.. स्वर्गीय अटल बिहारी के नाम डाक टिकट ओर सिक्के का किया विमोचन।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुशासन की स्थापना की है,
8 दिन में दो बड़ी परियोजना का शुभारंभ हुए है,
कांग्रेस को आज भी ये नही सुआ रहा है,
पीएम नरेंद्र मोदी ने इतनी बड़ी सौगात दी है,
हमारी सरकार का एक साल भी पूरा हो गया है,
11 दिसंबर से 26 जनवरी तक हमने जन कल्याण पर्व शुरू किया है,
7 हजार से ज्यादा शिविर लगाएं है, जन कल्याणी योजना के लिए - मोहन यादव
PM Modi Visit to Khajuraho Live : सीएम ने कहा कि महाराज छत्रसाल, रानी लक्ष्मीबाई से लेकर आला ऊदल की नगरी है। इस क्षेत्र ने अपना सम्मान कभी नहीं गिराया लेकिन ये क्षेत्र पानी के लिए परेशान था। कांग्रेस ने इस क्षेत्र में झूठ बोलकर वोटो का लाभ ले लिया लेकिन करा कुछ नहीं। कांग्रेस ने सिर्फ वोट पाने के लिए बुंदेलखंड की जनता को गुमराह किया है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनता को संबोधन करते हुए कहा कि भगीरथ बनकर पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश आएं है। मोदी जी का जो कार्यकाल है अदभुत है। अटल जी जो सपना देखा, कही सुखा न हो लेकिन बुंदेलखंड सूखा की पहचान थी लेकिन अब तस्वीर बदल गई है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन कर प्रथम किश्त का वितरण भी करेंगे। प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में से भवन विहीन, जीर्ण-शीर्ण भवन और अनुपयोगी 2500 ग्राम पंचायतों को नवीन भवन की स्वीकृति के लिये चिन्हित किया गया है। प्रारंभिक चरण में 1153 नवीन पंचायत भवनों के लिये 437.62 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत किये गये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी का मत था कि पंचायत भवन, ग्राम पंचायत की सर्वाधिक मूल एवं महत्वपूर्ण अधोसरंचना है। इन भवनों की ग्राम पंचायतों के व्यवहारिक रूप से कार्य एवं दायित्वों के संवहन और कार्य संपादन में महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायतों को सशक्त करने के लिये समस्त ग्राम पंचायतों में नवीन पंचायत भवन एवं क्लस्टर स्तर पर क्लस्टर पंचायत भवन स्वीकृत करने का निर्णय लिया है।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने नदी जोड़ने की कल्पना थी, उसे साकार करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। हमारे देश में आने वाले वक्त में पानी की किल्लत नहीं होगी।
PM Modi Visit to Khajuraho : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खजुराहो दौरे पर हैं। जहां सबसे पहले उनका रोड शो हुआ। इस बीच, मंच पर पहुंचते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।
PM Modi Visit to Khajuraho Live : वीडी शर्मा ने कहा कि अब ये बंदुेलखंड सूखा नहीं होगा अब ये बुंदेलखंड हरा भरा होगा। अब बुंदेलखंड की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है। अब बुंदेलखंड गरीबी में नहीं बल्कि नए रूप के साथ विकास की राह पर चलेगा।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन शुरू करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया। वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सपने का साकार करने के लिए आज बुंदेलखंड की धरती को नई सोगात देने के लिए पीएम मोदी खजुराहो आए हैं। वीडी शर्मा ने कहा कि अब ये बंदुेलखंड सूखा नहीं होगा अब ये बुंदेलखंड हरा भरा होगा। अब बुंदेलखंड की दशा और दिशा दोनों बदलने वाली है। अब बुंदेलखंड गरीबी में नहीं बल्कि नए रूप के साथ विकास की राह पर चलेगा।
PM Modi's visit to Khajuraho : पीएम नरेन्द्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश की पहली ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि-पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी की स्मृति में स्टॉम्प और सिक्का भी जारी करेंगे। देश को नदी जोड़ो की परिकल्पना देने वाले युगदृष्टा स्व. वाजपेयी की जयंती पर यह मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
पीएम नरेंद्र मोदी का आज खजुराहो दौरा है। जहां वे मध्यप्रदेश को अनेक सौगातें देंगे। पीएम मोदी खजुराहों पहुंच चुके हैं। वहीं साथ में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं। पीएम मोदी खुली गाड़ी में जनता का अभिवादन कर रहे हैं।