Neetha Shetty Birthday: ‘गंदी बात’ के बोल्ड सीन से रातोंरात फेमस हो गई थीं नीता, इंडस्ट्री में ऐसे मिली पहचान
Neetha Shetty Birthday: 'गंदी बात' के बोल्ड सीन से रातोंरात फेमस हो गई थीं नीता, इंडस्ट्री में ऐसे मिली पहचान! Neetha Shetty Birthday
मुंबई। Neetha Shetty Birthday नीता शेट्टी बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री में से एक है। 20 जून 1986 को बेंगलुरु में जन्मी नीता आज नीता अपना 37वां जन्मदिन मना रही है। नीता पिछले लंबे समय से हिंदी सीरियल्स में कार कर रही हैं। नीता की पहली शो ‘तुम बिन जाऊं कहां’ हैं। यहीं से उन्हें इंडस्ट्री में अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली। जिसके बाद वो लगातार कई टीवी शो में नजर आई। लेकिन असल पहचान उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज ने दिलाई, जिससे वह रातोंरात फेमस हो गईं। चलिए उनके जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैं उनके अभिनय सफर पर…
कई सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर
Neetha Shetty Birthday नीता साल 2003 से एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं। ‘तुम बिन जाऊं कहां’ के अलावा वह जी टीवी के शो ‘ममता’ और ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ सीरियल में नजर आ चुकी हैं। ‘कहीं तो होगा’ में डॉ अर्चिता, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ में गौरी गरोड़िया और ‘प्यार की ये एक कहानी’ में सुगंध जायसवाल के किरदार में भी लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया था। सीरियल के अलावा नीता रियलिटी शो ‘बिग बॉस मराठी’ में नजर आ चुकी हैं। इस शो के तीसरे सीजन में उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी। शो को महेश मांजरेकर ने होस्ट किया था।
Read More: ‘भाजपा सत्ता चलाने लायक नहीं…’, पूर्व सीएम के बयान से मची सियासी हलचल
फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम
टीवी सीरियल के अलावा नीता फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सबसे पहले वह साल 2005 में अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा ही था। इसके अलावा वह फिल्म ‘सांसे’ और मराठी फिल्म ‘फुगे’ में भी दिख चुकी हैं। हालांकि इतने सीरियल और फिल्मों में नजर आने के बाद भी नीता को वह लोकप्रियता हासिल नहीं हुई जिसकी वह चाहत रखती थीं।

Facebook



