नोएडा : भारी बारिश से मकान गिरा, व्यक्ति की मौत
नोएडा : भारी बारिश से मकान गिरा, व्यक्ति की मौत
नोएडा, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में भारी बारिश के चलते मकान गिरने से उसमें रह रहे 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात जेवर थाना क्षेत्र के साल्यान इलाके में हुआ।
उन्होंने कहा, “हादसे के समय सतवीर, उसकी पत्नी अनुराधा (38) और बेटा नितिन (19) मकान में सो रहे थे। पड़ोसी और अन्य स्थानीय लोग उन्हें मलबे से निकालकर पास के एक अस्पताल ले गए, जहां सतवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।”
प्रवक्ता के मुताबिक, सतवीर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि उसके बेटे और पत्नी का इलाज जारी है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा
सं
मनीषा पारुल
पारुल

Facebook



