MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में कई दिग्गजों के नामांकन होल्ड, कोई है पूर्व CM का बेटा तो कोई भतीजा
MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे मध्य प्रदेश में मंगलवार को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई।
MP Assembly Election 2023
भोपाल : MP Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे मध्य प्रदेश में मंगलवार को नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई। इस दौरान कई नामांकनों पर निर्वाचन आयोग की कैंची चली तो कई पत्रों पर लगी मुहर के बूते प्रत्याशियों को चुनावी दंगल में उतरने की हरी झंडी मिल गई है। स्क्रूटनी के बाद मोटे-मोटे तौर पर साफ हो गया है कि किस सीट पर कौन उम्मीदवार ताल ठोक रहा है। वहीं जिनका पर्चा रद्द हो गया है, उनके दिल में इसकी टीस जरूर होगी। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अभी भी चुनाव आयोग की तरफ ताक रहे हैं। दरअसल स्क्रूटनी के दौरान चुनाव आयोग ने तीन नामाकंन पर्चों को होल्ड कर दिया है।
कई दिग्गजों के नामांकन किए गए होल्ड
MP Assembly Election 2023: होल्ड किए गए नामांकन के पर्चे किसी नए-नवेले उम्मीदवार के नहीं, बल्कि राजनीति के दंगल में पहले भी किस्मत आजमा चुके और सूबे की सत्ता में मंत्री पद का लाभ पा चुके दिग्गजों के हैं। इनमें पहला नाम है पूर्व मंत्री अजय सिंह का, जो कि चुरहट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी ताल ठोक रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह पर आरोप है कि इन्होंने अपने नामांकन फॉर्म में अपनी और पत्नी की संपत्ति का गलत शपथ पत्र पेश किया है। इसी आरोप के आधार पर निर्वाचन आयोग ने इनका नामांकन होल्ड कर दिया है।
पूर्व मुख्यमतंत्री के भतीजे का नामांकन भी होल्ड
MP Assembly Election 2023: नामांकन होल्ड किए जाने वाली लिस्ट में तीसरा नाम सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह का है। राहुल सिंह मंत्री हैं और खरगापुर से बीजेपी ने इन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है। दरअसल इनकी विधायकी सुप्रीम कोर्ट से सशर्त है और हाई कोर्ट इसे शून्य कर चुका था। इनके विरोधी ने आपत्ति जताई तो निर्वाचन आयोग ने इनका पर्चा भी होल्ड कर दिया। पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा का नाम इस सूची में शामिल है। पटवा भोजपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और उनपर आरोप लगा है कि उन्हेंने अपने आपराधिक प्रकरण छिपाए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने उनका भी पर्चा होल्ड कर दिया है।
आज होगा फैसला
MP Assembly Election 2023: जिन उम्मीदवारों के पर्चे चुनाव आयोग ने होल्ड किए हैं, उनकी किस्मत का फैसला बुधवार को ही हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन मामलों पर आज सुनवाई होगी और उसके बाद ही ये फैसला लिया जाएगा कि इनके नामांकन को रद्द करना है या चुनावी दंगल में उतरने के लिए इन्हें हरी झंडी देनी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंगलवार को स्क्रूटनी की चुनावी रस्म पूरी की गई थी और अब अगले पड़ाव में उम्मीदवार 2 नवंबर पर नाम वापस ले सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा।

Facebook



