India news today 9 february live update: भानुप्रतापपुर में ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत, 7 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने जताया दुःख
India news today 9 February live update: Heavy collision between truck and auto in Bhanupratappur, 7 children died, CM expressed grief
Bhanupratappur Road Accident
India news today 9 february live update: भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में हुई एक बड़ी दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। भानुप्रतापपुर-कांकेर के बीच कोरर के पास यह भीषण हादसा हुआ है। यहां ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 बच्चों का गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Facebook







