Politics on the death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: BJP ने किया यूज

भारत रत्न अटल बिहारी को लेकर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने अटल जी को किया यूज एंड थ्रो

Politics on the death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: भारत रत्न अटल बिहारी को लेकर सियासत, कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने अटल जी को किया यूज एंड थ्रो

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:29 AM IST, Published Date : August 16, 2022/12:32 pm IST

Politics on the death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है। वाजपेयी देश के एकमात्र ऐसे राजनेता थे, जो 4 राज्यों के 6 लोकसभा क्षेत्रों की नुमाइंदगी कर चुके थे। इत्तर प्रदेश के लखनऊ और बलरामपुर, गुजरात के गांधीनगर, मध्यप्रदेश के ग्वालियर और विदिशा के साथ दिल्ली की नई दिल्ली से चुनाव जीतने वाले इकलौते नेता थे अटल। जहां एक ओर पूरा देश उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजली दे रहे है तो वही मध्य प्रदेश में पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर को लेकर सियासत गरमा गई है।          >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- महिला एवं बाल विकास विभाग ने उठाया बच्चों को स्वस्थ्य बनाने का बीड़ा, चलाया जा रहा विशेष अभियान

अटल जी को किया यूज एंड थ्रो

Politics on the death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: दरअसल कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने ये दावा किया है कि बीजेपी और आरएसएस महापुरुषों को इस्तेमाल कर उन्हें भूलाने का काम करती है। आगे शर्मा ने कहा कि अटल जी को भी बीजेपी ने यूज़ एंड थ्रो कर दिया है। पीसी शर्मा ने बताया कि बीजेपी वोट के खातिर किसी भी महापुरुष की जयंती और पुण्यतिथी को मेगा इवेंट के तौर पर मनाती है लेकिन आज अटल जी की पुण्यतिथी पर बीजेपी का कोई कार्यक्रम नहीं है। अटल जी बीजेपी के संस्थापकों में से एक है। जिसके बाद बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अटल जी के परिवार के सदस्यों के साथ भी बीजेपी ने भेदभाव किया है। बीजेपी और आरएसएस का चरित्र है।

ये भी पढ़ें- इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की तलाश में जुटी सरकार, जानिए ऐसा क्या करना चाहती है सरकार

कांग्रेस देखती सिर्फ अपना ट्वीट

Politics on the death anniversary of Atal Bihari Vajpayee: कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अटल जी को बिल्कुल नहीं भूले है। उनको चरणों में नमन किया है। अटल जी के चरणों में सुबह ही नमन किया है साथ ही पुष्पांजलि अर्पित की है। हमारे आदर्श है अटल जी उन्हें कैसे भूल सकते हैं। कांग्रेसी सिर्फ अपना ट्वीट देखते है दूसरों का नहीं। उधर बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने कहा कि कांग्रेस भ्रम न फैलाए, बीजेपी अटल जी के जन्मतिथी को सुशासन दिवस के तौर पर मनाती है और आज भी बीजेपी मुख्यालय में पुण्यतिथी का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें कांग्रेस भी आमंत्रित है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें