संविदा बिजली कर्मचारियों का सामूहिक मुंडन.. सिर पर उकेरा ‘संविदा’ शब्द

संविदा बिजली कर्मचारियों का सामूहिक मुंडन.. सिर पर उकेरा 'संविदा' शब्द Collective shaving of contract electricity employees.. The word 'contract' engraved on the head

संविदा बिजली कर्मचारियों का सामूहिक मुंडन.. सिर पर उकेरा ‘संविदा’ शब्द
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: August 20, 2021 10:09 am IST

protest of contract power workers रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के करीब 2500 कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक साथ मुंडन कराया।

पढ़ें- 4 हजार 474 गैस पीड़ित पेंशनधारियों को 5 महीने की एकमुश्त मिलेगी पेंशन, इस दिन खाते में आएगी रकम

इस दौरान उन्होंने अपने माथे पर ‘संविदा’ शब्द उकेरा। उनका कहना है कि, उम्मीद है कि भूपेश सरकार उनकी जायज मांगों को मानेगी।

 ⁠

पढ़ें- स्कूल खोलने के फैसले में फिर बदलाव, नहीं शुरू होंगी छोटी क्लासेस, 50% क्षमता के साथ लगेंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं 

उनके कई रिश्तेदारों ने शरीर का कुछ हिस्सा खो दिया और कुछ ने इस दुनिया को छोड़ दिया। हम ऐसे लोगों के लिए मांग कर रहे हैं। बिजली का काम हमेशा जोखिम भरा होता है। हम बिना परवाह किये अपना काम ईमानदारी से करते हैं, फिर भी उपेक्षा का पात्र है।

पढ़ें- कोरोना पर काबू.. अब डेंगू हो रहा बेकाबू.. राजधानी में मिले 18 नए मरीज

नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर 11 अगस्त से चल रही इस हड़ताल में प्रदेश भर से 2500 संविदा कर्मचारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।

पढ़ें- गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना

इसी कड़ी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के करीब 2500 हड़तालियों का सामूहिक मुंडन कराया गया।

 


लेखक के बारे में