Dhirendra Shastri News: ‘उनके में तो कटना ही कटना है…’, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से की ये अपील, कहा-मुसलमानों को गाली देकर भारत हिंदू राष्ट्र…आप भी सुनें

Dhirendra Shastri News: उत्तरप्रदेश के बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू समाज और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा और चर्चा में आने वाला बयान दिया है।

Dhirendra Shastri News: ‘उनके में तो कटना ही कटना है…’, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं से की ये अपील, कहा-मुसलमानों को गाली देकर भारत हिंदू राष्ट्र…आप भी सुनें

pandit dhirendra shastri/ image source: ibc24

Modified Date: January 31, 2026 / 11:44 am IST
Published Date: January 31, 2026 11:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • बांदा में धीरेंद्र शास्त्री का बयान
  • हिंदू राष्ट्र पर बड़ा संदेश
  • आत्मसुधार पर दिया जोर

बांदा: उत्तरप्रदेश के बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू समाज और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा और चर्चा में आने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केवल मुसलमानों को गाली देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। हिंदुओं को पहले अपनी कुरीतियों और बुराइयों को सुधारना होगा, तभी देश हिंदू राष्ट्र बन पाएगा। उनके इस बयान ने धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर नई बहस छेड़ दी है।

dhirendra Krishna Shastri: बांदा में धीरेंद्र शास्त्री का बयान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा, “हिंदू एक बात नोट कर लें, मुसलमानों को गाली देकर भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। हिंदुओं को अपनी कुरीतियां सुधारनी पड़ेंगी। जब तक हम खुद नहीं सुधरेंगे, तब तक कुछ नहीं बदलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि समाज में फैली बुराइयों को खत्म करना ही सबसे बड़ी जरूरत है।

Dhirendra Shastri News: हिंदू राष्ट्र पर बड़ा संदेश

उन्होंने मुस्लिम समाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “उनके यहां तो कटना ही कटना है। जहां देखो, वहां कटना है। भगवान ही बचाए, हमें कुछ बोलना नहीं है, नहीं तो दंगा हो जाए।” इसके साथ ही उन्होंने तलाक की प्रक्रिया को लेकर भी तुलना की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज में तीन बार “हु… हु… हु…” कहने पर तलाक हो जाता है, जबकि हिंदू समाज में तलाक के लिए 20 से 25 बार कोर्ट में पेशी देनी पड़ती है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, हर समाज का अपना तरीका होता है। “उनका अपना-अपना है। कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे,” उन्होंने कहा।

धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी समाज को नीचा दिखाना नहीं है, बल्कि हिंदू समाज को आत्ममंथन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू समाज संगठित होकर अपनी कमजोरियों को दूर करे, तो कोई भी ताकत देश को कमजोर नहीं कर सकती।

Dhirendra Shastri: बांदा पहुंचे हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के बुलावे पर बांदा पहुंचे हैं। बांदा पहुंचते ही उनका काफिला विधायक के खुरहंड स्थित आवास पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे विधायक प्रकाश द्विवेदी के साथ भगवान शंकर के प्रसिद्ध कैलाशेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विधिवत पूजा-अर्चना की और वहां चल रहे सुंदरकांड पाठ में भी शामिल हुए।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।