Rahul Gandhi Meeting DCC: 16 साल बाद जिलाध्यक्षों की राहुल गांधी के साथ मीटिंग.. कहा , ‘आप पार्टी के दूत नहीं, कांग्रेस के सेनापति है’..

खरगे ने जिला अध्यक्षों की भूमिका को पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे सिर्फ संगठन के दूत नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के सेनापति हैं, जो जमीनी स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं।

Rahul Gandhi Meeting DCC: 16 साल बाद जिलाध्यक्षों की राहुल गांधी के साथ मीटिंग.. कहा , ‘आप पार्टी के दूत नहीं, कांग्रेस के सेनापति है’..

Rahul Gandhi's meeting with Congress District Presidents | Image- AICC

Modified Date: March 27, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: March 27, 2025 10:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने 13 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों के जिला अध्यक्षों संग बैठक।
  • राहुल गांधी: मजबूत कांग्रेस ही बेहतर भारत का निर्माण कर सकती।
  • खरगे: भाजपा-आरएसएस के खिलाफ लड़ाई को सड़कों तक ले जाना जरूरी।

Rahul Gandhi’s meeting with Congress District Presidents: नई दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी की जिला इकाइयों को सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए गुरुवार को 13 राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों के जिला अध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श किया। इस दौरान पार्टी नेतृत्व ने एकजुटता बनाए रखने और विचारधारा की लड़ाई को मजबूत करने का आह्वान किया।

Read More: Anganwadi and Asha workers Honorarium: बढ़ेगा आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय!.. लोकसभा में इस सासंद ने उठाया मुद्दा, पूछा ये सवाल

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी को संगठन की नींव करार देते हुए कहा कि कोई भी इमारत मजबूत नींव के बिना टिक नहीं सकती और एक सशक्त कांग्रेस के माध्यम से ही बेहतर भारत का निर्माण संभव होगा।

 ⁠

Image

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में यह बैठक पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में आयोजित हुई। अन्य राज्यों के जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) अध्यक्षों की अगली बैठक तीन और चार अप्रैल को होगी।

Rahul Gandhi’s meeting with Congress District Presidents : बैठक के बाद राहुल गांधी ने अपने व्हाट्सऐप चैनल पर लिखा, “मजबूत जिले, सुदृढ़ कांग्रेस, बेहतर भारत। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी के नेतृत्व में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मैंने जिला कांग्रेस अध्यक्षों की भूमिका पर जोर दिया। वे पार्टी की नींव हैं। उनके बिना पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती, न ही सफल हो सकती है।”

उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई सिर्फ आरएसएस-भाजपा के खिलाफ नहीं है, बल्कि ऐसे भारत के लिए है जहां हर नागरिक और हर समुदाय को अपने सपने पूरे करने का समान अधिकार मिले। हम सब मिलकर एक मजबूत कांग्रेस और न्यायपूर्ण भारत का निर्माण करेंगे।”

Image

मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यों में चुनावी सफलता के लिए दीर्घकालिक रणनीति के साथ एकजुट होकर काम करने की अपील की और कहा कि संगठन की विचारधारा मजबूत है, लेकिन सत्ता के बिना इसे लागू करना संभव नहीं है।

Rahul Gandhi’s meeting with Congress District Presidents : उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन ने भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी, जिससे भाजपा को 240 सीटों तक सीमित कर दिया गया। अगर कांग्रेस को 20-30 सीटें और मिल जातीं, तो एक वैकल्पिक सरकार बन सकती थी।

खरगे ने कहा, “हमारे ‘संविधान बचाओ’ अभियान ने भाजपा और आरएसएस की संविधान बदलने की मंशा को उजागर कर दिया है। आज भाजपा पूर्ण बहुमत में नहीं है और उसे गठबंधन दलों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने 400 सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन हमने उसे करारा झटका दिया।”

Image

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, “कांग्रेस ने लगभग 100 सीटें जीतीं। अगर हमने और मेहनत की होती, तो 20-30 सीटें और हासिल कर सकते थे। इससे देश में एक वैकल्पिक सरकार बन सकती थी, जो लोकतांत्रिक संस्थाओं, संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे व्यवस्थित हमलों को रोकने में सक्षम होती।”

Read Also: PM Vidyalakshmi Yojana: पढ़ाई के बीच नहीं आएगा पैसा.. सस्ती दरों पर मिलेगा एजुकेशन लोन, इस बैंक ने शुरू की खास स्कीम, जानें डिटेल्स 

Rahul Gandhi’s meeting with Congress District Presidents : उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा और आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह जारी है, लेकिन अब इसे सड़कों तक ले जाना जरूरी है। खरगे ने जिला अध्यक्षों की भूमिका को पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे सिर्फ संगठन के दूत नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के सेनापति हैं, जो जमीनी स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं।

Image


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown