Raipur Election Results 2023: धरसींवा से अनुज तो दक्षिण से बृजमोहन, जानें रायपुर में कौन कितने वोटों से है आगे
Raipur Election Results 2023: धरसींवा से अनुज तो दक्षिण से बृजमोहन, जानें रायपुर में कौन कितने वोटों से है आगे
रायपुर: Raipur Election Results 2023 पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है।
Raipur Election Results 2023 इसी बीच रायपुर विधानसभा से जहां अभनपुर में भाजपा 700 वोट से आगे दिखाई दे रही है। तो दूसरी ओर धरसींवा से अनुज शर्मा भाजपा 2200 वोट से आगे चल रहे हैं। बात करें आरंग की तो आरंग से शिव डहरिया आगे चल रहे हैं। वहीं रायपुर ग्रामीण से भाजपा 3400 वोट आगे चल रहे हैं। वहीं रायपुर दक्षिण से भाजपा 1399 वोट से आगे चल रहे हैं।
आपको बता दें कि धरसींवा से बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा पहली बार चुनावी मैदान में है। वहीं कांग्रेस ने छाया वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

Facebook



