Republic Day 2023 Live: 74वें गणतंत्र दिवस पर अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह, जवानों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे
Republic Day 2023 Live : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों ने भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन करके अपनी सैन्य शक्ति दिखाई।
Republic Day 2023
Republic Day 2023 Live : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों ने भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों का प्रदर्शन करके अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन तो किया ही और साथ में घातक लड़ाकू विमानों की मदद से त्रिशूल और बाज जैसे आकार बनाकर लोगों का मन मोह लिया। भारतीय वायु सेना द्वारा साझा किए गए विजुअल्स में Su-30 MKI फाइटर जेट्स को ‘त्रिशूल’ फॉर्मेशन में उड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं एक अन्य वीडियो में तीन मिग 29 मल्टीरोल लड़ाकू विमानों को शामिल करते हुए ‘बाज’ फॉर्मेशन भी बनाया। 74वें गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस के खास मौके पर पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा है
#WATCH | The beating retreat ceremony underway at the Attari-Wagah border in Punjab’s Amritsar on Republic Day 2023 pic.twitter.com/waZ7ThGrgS
— ANI (@ANI) January 26, 2023

Facebook



