World cup 2023 : मैनचेस्टर का बदला वानखेड़े में लेंगे रोहित, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटाएगी टीम इंडिया!

World cup 2023 : सेमीफाइनल में भारत और कीवी टीम का आमना-सामना होगा और रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का बदला लेने का मौका होगा।

World cup 2023 : मैनचेस्टर का बदला वानखेड़े में लेंगे रोहित, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को धूल चटाएगी टीम इंडिया!

ODI World Cup 2023

Modified Date: November 12, 2023 / 11:49 am IST
Published Date: November 12, 2023 11:49 am IST

नई दिल्ली : World cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गई और सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ने जगह बना ली। अंकतालिका में भारतीय टीम पहले नंबर पर है और न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है ऐसे में पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। 4 साल के बाद फिर से वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और कीवी टीम का आमना-सामना होगा और रोहित शर्मा के पास विराट कोहली का बदला लेने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें : Satta on cricket match: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते युवक गिरफ्तार, नगदी समेत सट्टा-पट्टी जब्त… 

रोहित शर्मा लेंगे विराट कोहली का बदला

World cup 2023 : चार साल पहले यानी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे। इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 60 रन जबकि रोस टेलर ने 74 रन की पारी खेली थी। भारत को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन यह टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 18 रन से हार मिली थी और फाइनल में पहुंचने से यह टीम चूक गई थी। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को यह हार मिली थी, लेकिन अब 4 साल के बाद रोहित शर्मा के पास विराट कोहली के उस हार का बदला लेने का शानदार मौका है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Chhindwara Assembly Elections 2023: ‘एक करोड़ युवा बेरोजगार, गद्दारों का किया गुनाह भोग रही है जनता’,कमलनाथ ने सीएम पर कसा तंज…

कब खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

World cup 2023 : आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंंबर को खेला जाएगा जबकि इसका दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में जहां भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। वहीं इनमें से जो दो टीमें जीतेंगी उनके बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

यह भी पढ़ें : Diwali Home Face pack: शाम को चमकने के लिए घर पर बनाएं ब्राइडल उबटन, दिवाली पर चांद सा चमकेगा चेहरा 

सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल- भारत बनाम न्यूजीलैंड – 15 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)
दूसरा सेमीफाइनल- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – 16 नवंबर, ईडन गार्डन (कोलकाता)

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.